Sonbhadra News : जिला अस्पताल गेट पर जरूरतमंदों में वितरित किया गया 'श्री प्रसादम' खिचड़ी
युवा समाजसेवी रोहित मिश्रा की टोली द्वारा हर शनिवार को जिला अस्पताल परिसर में जरूरतमंदों के बीच 'श्री प्रसादम' खिचड़ी का वितरण करने के निर्णय के क्रम में आज लगातार दूसरे शनिवार जिला अस्पताल गेट पर.....

जरूरतमंदों में 'श्री प्रसादम' खिचड़ी का वितरण करते युवा समाजसेवी रोहित मिश्रा की टीम
sonbhadra
9:53 PM, September 6, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । युवा समाजसेवी रोहित मिश्रा की टोली द्वारा हर शनिवार को जिला अस्पताल परिसर में जरूरतमंदों के बीच 'श्री प्रसादम' खिचड़ी का वितरण करने के निर्णय के क्रम में आज लगातार दूसरे शनिवार जिला अस्पताल गेट पर श्री प्रसादम का वितरण किया गया। जरूरतमंदों ने युवा समाजसेवियों के इस नेक पहल की प्रशंसा की।
आज युवा समाजसेवी रोहित मिश्रा और उनकी टीम ने लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल गेट पर इलाज कराने दूर दराज से आने वाले सैकड़ों बीमार मरीजों और तिमारदारों की भूख मिटाने के उद्देश्य से श्री प्रसादम (खिचड़ी) का वितरण कराया गया।जिसके तहत लगभग 200 जरूरतमंदों ने इसका लाभ उठाया।
इस दौरान युवा समाजसेवी रोहित मिश्रा ने कहा कि "भूखों को भोजन कराना केवल एक सामाजिक दायित्व ही नहीं, बल्कि ईश्वर की सच्ची पूजा है। जहाँ-जहाँ जरूरतमंदों के हाथ में थाली पहुँची, वहाँ-वहाँ संतोष और कृतज्ञता की मुस्कान दिखी। यह दृश्य मानो यही संदेश दे रहा था कि “भूखे को अन्न और प्यासे को जल पिलाना ही सबसे बड़ा धर्म है।”
इस दौरान रोहित मिश्र, दिलीप जायसवाल, आशीष पांडेय, पुष्कर मिश्रा, शिवम शर्मा, पंकज शुक्ल, दीपक चौबे और शांतनु चौबे मौजूद रहे।