Sonbhadra News : सांसद ने सदन में उठाया डीडीयू नगर से सोनभद्र तक नई रेल लाइन बिछाने का मुद्दा
आज लोकसभा में रेल अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने डीडीयूनगर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गृह क्षेत्र होते हुए सोनभद्र तक नई रेल लाइन बिछाने...

सदन में रेल अनुदान मांगों पर चर्चा करते सांसद छोटेलाल खरवार...
sonbhadra
11:13 PM, March 18, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज लोकसभा में रेल अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने डीडीयूनगर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गृह क्षेत्र होते हुए सोनभद्र तक नई रेल लाइन बिछाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र की भौगोलिक जटिलताओं का उल्लेख करते हुए इसे रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने पर जोर दिया।
सांसद ने कहा कि रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र का चकिया विधानसभा क्षेत्र केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का गृह क्षेत्र है। बावजूद यह क्षेत्र आज रेल लाइन से नहीं जुड़ पाया है। डीडीयूनगर से चकिया, नौगढ़ से सोनभद्र वाया भभुआ होते हुए नई रेल लाइन बिछाने की जरूरत है। इससे इस दुरुह क्षेत्र में आवागमन सरल हो पाएगा।
उन्होंने डीडीयूनगर से नरायनपुर, अहरौरा, मधुपुर होते हुए सोनभद्र तक रेल भी चलाने की मांग रखी। इसके अलावा चुनार, लुसा, घोरावल को मप्र से जोड़ते हुए नई रेलवे लाइन बिछाकर ट्रेन चलाने की भी आवश्यकता बताई। सांसद ने कहा कि रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को रांची से 3 बजे चलाया जाए, ताकि यह ट्रेन दिल्ली में सुबह 10 बजे तक पहुंच जाए।
इसी तरह त्रिवेणी एक्सप्रेस को भी लखनऊ से छह बजे चलाने की जरूरत है। सांसद ने मिर्चाधुरी में अंडरपास, हिंदुआरी, सोनभद्र रेलवे स्टेशन के बीच अंडरपास, नई बाजार से चुर्क नगर पंचायत आने के लिए अंडरपास बनवाने, सोनभद्र रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण और रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर ओवरब्रिज बनाने की भी मांग सदन में रखी।