Sonbhadra News : सांसद खेल महोत्सव में सांसद को आमंत्रण नहीं, सांसद ने लगाए कई गंभीर आरोप, संसद में उठेगा मुद्दा
सोनभद्र में सांसद खेल महोत्सव शुरू होते ही विवाद में आ गया। सांसद खेल महोत्सव के नाम से शुरू इस खेल महोत्सव में आयोजन समिति ने सपा से सांसद छोटेलाल खरवार को ही भुला दिया।

sonbhadra
10:58 AM, December 27, 2025
शान्तनु कुमार
० संविधान विरोधी कार्य हो रहा- सांसद
० इस सरकार में आदिवासियों की होती रही है उपेक्षा- सांसद
सोनभद्र में सांसद खेल महोत्सव शुरू होते ही विवाद में आ गया। सांसद खेल महोत्सव के नाम से शुरू इस खेल महोत्सव में आयोजन समिति ने सपा से सांसद छोटेलाल खरवार को ही भुला दिया। अब इसे चूक कहें या फिर लापरवाही लेकिन इस मामले को लेकर सांसद छोटेलाल खरवार काफी आहत व नाराज नजर आए। सांसद का कहना है कि इस खेल महोत्सव में पूर्व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण दिया गया लेकिन दो जिले से चुने हुए सांसद को आमंत्रण देना इन लोगों ने जरूरी नहीं समझा। सांसद ने बड़ा आरोप लगाया कि वे आदिवासी हैं, जो इस सरकार में आज भी उपेक्षित है। उन्होंने कहा कि हम लोग इसीलिए दावे के साथ कहते हैं कि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखा जा सकता है। इस चूक के लिए वे सीधे तौर पर अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हैं क्योकि वे संविधान से न चल कर पार्टी विशेष के लिए काम कर रहे हैं। सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि वे इस मामले को संसद में उठाएंगे और साथ ही लोकसभा अध्यक्ष तथा प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर अधिकारियों की करतूत से अवगत कराएंगे कि किस तरह सोनभद्र में संविधान के खिलाफ कार्य हो रहा है। सांसद ने कहा कि जब अधिकारी जनप्रतिनिधि के साथ संविधान विरोधी कार्य कर रहे हैं तो आम लोगों के साथ किस तरह का व्यवहार व काम होता होगा, आसानी से समझा जा सकता है।
कुल मिलाकर सांसद खेल महोत्सव आपस में प्रेम व्यवहार व सौहार्द बना रहे साथ ही प्रतिभान खिलाडियों को भी मौका मिले इस उद्देश्य से शुरू किया गया है लेकिन जिस तरह यह महोत्सव राजनीति की भेंट चढ़ता जा रहा है यह न तो खेल के लिए अच्छा है और न जनपद के लिए।



