Sonbhadra News : मृत बच्चे को जन्म देने के बाद बिगड़ी प्रसूता की हालत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा
जिला मुख्यालय स्थित निजी हॉस्पिटलों में इन दिनों मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है। सत्ता पक्ष के कथित संरक्षण और ऊंची रसूख की धमक के चलते सरकारी तंत्र की सख्ती बेअसर साबित......

sonbhadra
8:53 PM, October 12, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिला मुख्यालय स्थित निजी हॉस्पिटलों में इन दिनों मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है। सत्ता पक्ष के कथित संरक्षण और ऊंची रसूख की धमक के चलते सरकारी तंत्र की सख्ती बेअसर साबित हो रही है। ताज़ा मामला रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के उरमौरा स्थित एक निजी अस्पताल का है जहाँ शनिवार को प्रसव के लिए भर्ती प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर प्रसूता के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, बट गांव निवासी सुनीता (24वर्ष) पत्नी मुकेश को शनिवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर रॉबर्ट्सगंज के उरमौरा स्थित बनारस पॉली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने खून की कमी बताकर ऑपरेशन की सलाह दी थी। परिजनों का आरोप है कि सुबह 9-10 बजे ऑपरेशन के बाद अस्पताल प्रशासन ने नवजात को नहीं दिखाया और कहा कि बच्चा मृत पैदा हुआ है।
प्रसूता की मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि "ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी बेटी की नस कट गई, जिससे सुनीता की हालत गंभीर हो गई। जब तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो अस्पताल प्रबंधन ने वाराणसी रेफर करने और अतिरिक्त पैसे की मांग की।"
वहीं, अस्पताल के प्रबंधक डॉ0 सूर्य प्रकाश पांडेय ने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा कि "बच्चा मृत अवस्था में पैदा हुआ था और उसे पिता को सौंपा गया था, जिसका उसका हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार भी किया। डॉक्टर ने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज परिजनों को दिखाया जा चुका है। महिला का ब्लड काफी कम था और यह उसका दूसरा ऑपरेशन था। ब्लड मिलने के बाद ही ऑपरेशन किया गया। बच्चेदानी और यूरिन ब्लैडर फटा हुआ था, जिसे सिलाई से ठीक किया गया। एक जगह ऊपर से सिलाई संभव नहीं थी। महिला की हालत नाजुक बनी हुई थी। परिजनों ने अस्पताल में एक भी रुपया जमा नहीं किया और उल्टा हम पर पैसे मांगने का आरोप लगा रहे हैं।"
पुलिस का कहना है कि "मामले की जांच की जा रही है, आवश्यक दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
वहीं निजी हॉस्पिटल पंजीयन के नोडल अधिकारी डॉ0 गुलाब शंकर यादव ने बताया कि "मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है, पुरे मामले की जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।"