Sonbhadra News : विधायक खेल महाकुंभ का शानदार तरीके से हुआ शुभारंभ
नगर स्थित हाइडिल के मैदान पर गुरुवार को एक माह तक चलने वाले विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ भव्य तरीके से हुआ । इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर....

sonbhadra
10:42 PM, December 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । नगर स्थित हाइडिल के मैदान पर गुरुवार को एक माह तक चलने वाले विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ भव्य तरीके से हुआ । इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सदर विधायक भूपेश चौबे ने इस अवसर पर कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है।
सोनभद्र नगर स्थित हाइडिल मैदान में विधायक खेल महाकुंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनभद्र नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रूबी प्रसाद रहीं। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई व पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर किया, इसके उपरांत खेल मैदान पर उपस्थित समस्त अतिथियों व खिलाड़ियों के द्वारा वंदे मातरम गान किया। शांति के प्रतीक कबूतर भी मुख्य अतिथि गणों द्वारा उड़ाए गए तिरंगे के रूप में गुब्बारे भी आसमान में छोड़े गए। पूरा खेल मैदान भव्य तरीके से रोमांचित हो रहा था खेल मैदान में मौजूद हर दर्शक हर खिलाड़ी रोमांच से भर गया था। खेल महाकुंभ के प्रथम दिन ऐसे खेल भी आयोजित किए गए जो अब विलुप्ति के कगार पर हैं ।
विधायक खेल महाकुम्भ के आज प्रथम दिन गुल्ली डंडा, सित्तो, टायर दौड़, लट्टू नाच के अलावा सांस्कृतिक आयोजन भी हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देश के जाने-माने मिमिक्री कलाकार जो इसी जनपद के हैं उनके द्वारा विभिन्न लोगों की मिमिक्री निकालकर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया पत्रकारों ने भी गुल्ली डंडा खेल में हिस्सा लिया
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्त, सोनभद्र की मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, नगवा ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, सभासद पप्पू दुबे, दीपक दुबे, कृष्ण मुरारी गुप्ता, शंभू नारायण सिंह, चतरा मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र बिंद, सत्य प्रताप सिंह, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह, गुडिया तिवारी, ज्योति खरवार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



