Sonbhadra news : शिव मंदिर कोन में विधायक ने किया रुद्राभिषेक
पुरानी तालाब कोन पर स्थित पौराणिक शिव मंदिर में सदर विधायक भूपेश चौबे ने कार्यकर्ताओं के साथ रुद्राभिषेक किया गया,

sonbhadra
7:31 PM, July 31, 2025
पी.के. विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ जनकल्याण के लिए पूजा अर्चना जरुरी - भूपेश चौबे
★ भव्य भन्डारे का हुआ आयोजन
कोन सोनभद्र - सनातन धर्म के लिए पवित्र श्रावण मास में सदर विधायक भूपेश चौबे ने जनकल्याण के लिए गांव गांव में बने पौराणिक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना व रुद्राभिषेक किया जा रहा है इसी क्रम में वृहस्पतिवार को पुरानी तालाब कोन पर स्थित पौराणिक शिव मंदिर में सदर विधायक भूपेश चौबे ने कार्यकर्ताओं के साथ रुद्राभिषेक किया गया, इसके पश्चात मंदिर परिसर में क्षेत्रवासियों के साथ भव्य भंडारा का कार्यक्रम सांय तक चलता रहा।
सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि सनातन धर्म में श्रावण मास पवित्र माना जाता है जिसमें पूजा अर्चना से जनकल्याण होता है धर्म के प्रति आस्था जागृत होती है, लोगों में आपसी सद्भावना व प्रेम सौहार्द बढ़ता है। पूजा अर्चना के पश्चात तालाब पर श्री चौबे ने कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण किये। गढ्ढायुक्त कोन विंढमगंज मार्ग के निर्माण के बारे में पुछने पर कहा कि उक्त सड़क निर्माण के लिए तकनीकी समस्या के कारण कुछ बांधा आई है जिसकी समस्या को दुर करा लिया गया है जल्द ही निर्माण कार्य चालू होने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष भाजपा,एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष ज्युत सिंह खरवार, प्रमुख प्रतिनिधि शशांक शेखर मिश्रा, सीओ, एसडीएम, बीडीओ समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी समेत क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व सैकड़ों कार्यकर्ता ग्रामीण मौजूद रहे। व भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।