Sonbhadra News : टी0डी0 टीकाकरण का सीएमओ ने किया शुभारम्भ, छूटे बच्चों को लगेगा डिप्थीरिया से बचाव का टीका
स्कूल आधारित टी0डी0 टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ आज पीएम श्री इण्टर कालेज में प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0जी0 यादव ने किया.....

sonbhadra
10:32 PM, August 1, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । स्कूल आधारित टी0डी0 टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ आज पीएम श्री इण्टर कालेज में प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0जी0 यादव ने किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि "डिप्थीरिया के बढ़ते हुये केसों के दृष्टिगत ब्लाकों/शहरी क्षेत्रों में स्कूल आधारित टी0डी0टीकाकरण (किशोर एवं किशोरी) अभियान एक अगस्त से 31 अगस्त 2025 के मध्य चलाया जाना है। अभियान के दौरान सभी स्कूलों में छुटे हुए टी0डी0-10 (कक्षा-5, 10 वर्ष आयु के बच्चें) तथा टी0डी0-16 (कक्षा-10, 16 वर्ष आयु के बच्चें) से आच्छादित किया जाना है। अभियान में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाय। जनपद के शत-प्रतिशत बच्चो को प्रतिरक्षित किया जाय। इस महान कार्य में जनसहयोग की बहुत आवश्यकता है।"
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 गिरधारी लाल ने बताया कि "जनपद के सभी स्कूलों में टी0डी0-10 (कक्षा-5, 10 वर्ष आयु के बच्चें) 26782 एवं टी0डी0-16 (कक्षा-10, 16 वर्ष आयु के बच्चें) 33519 बच्चों को लक्षित किया गया है। समस्त एएनएम एईएफआई प्रबंधन हेतु टीकाकरण सत्र पर एनाफाइलेक्सिस किट की उपलब्धता के साथ ही प्रत्येक बच्चें को 6 पैरासीटामॉल टेबलेट देना सुनिश्चित करेंगी।"