Sonbhadra News : पड़ोसन की पिटाई से आहत नाबालिक छात्रा 13 किमी0 दौड़ कर पहुंची थाने, दर्ज कराई शिकायत
कक्षा 8 की 13 वर्षीया एक छात्रा मंगलवार की शाम 13 किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव से दौड़ते हुए दुद्धी थाने पर पहुंचकर अपनी पड़ोसन के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई ।

sonbhadra
3:31 AM, July 3, 2025
शान्तनु कुमार/रमेश यादव
जनपद के दुद्धी थानांतर्गत एक गांव की निवासी कक्षा 8 की 13 वर्षीया एक छात्रा मंगलवार की शाम 13 किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव से दौड़ते हुए दुद्धी थाने पर पहुंचकर अपनी पड़ोसन के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसकी पड़ोसन ने उसकी माँ को डायन कहा और उसकी माँ, बहन एवं उसकी पिटाई की है l
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा 8 की छात्रा पीड़िता निर्मला पुत्री नंदकुमार निवासी बड़ापान ने दुद्धी थाने पर पहुंच का पुलिस को बताया कि उसकी पड़ोसन द्वारा उसकी माँ, बहन और उसके साथ मारपीट की गई है l वादिनी ने पुलिस को बताया कि उसकी पड़ोसन उसकी माँ को डायन कहते हुए उसकी पिटाई की जब वह अपनी माँ को बचाने के लिए बीच में आयी तो वादिनी और उसकी बहन की भी पिटाई की l
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष अनुसूचित जनजाति के हैं तथा दोनों के घर आसपास हैं साथ ही दोनों परिवारों के पुरुष सदस्य बाहर रहकर काम धंधा करते हैं l उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों में केवल महिलाएं हैं l कुछ दिनों पूर्व पीड़िता की बकरी आरोपी के घर में चली गई थी जिसको लेकर विवाद हुआ था l मंगलवार को भी पूर्व की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ जिसमें आरोपी महिला एवं उसके तरफ़ से उसकी सास और एक अन्य अवयस्क लड़का मारपीट में शामिल थे l प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है l