Sonbhadra News : ग्यारह हजार का तार टूटकर गिरने से चपेट में आये नाबालिक छात्र की मौत, पुआल भी जलकर ख़ाक
बभनी थाना क्षेत्र के चौना गांव में बुधवार की भोर में ग्यारह हजार बोल्टेज तार टूटकर गिरने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।

sonbhadra
12:05 PM, December 3, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के चौना गांव में बुधवार की भोर में ग्यारह हजार बोल्टेज तार टूटकर गिरने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रसाद पुत्र धर्म सिंह उम्र 13वर्ष के घर से सटे हुए नमामि गंगे की तार गई थी। बुधवार सुबह लगभग सवा पांच बजे जब तार गिरी तो घर के पास ही रखी हुई पुआल में सबसे पहले आग लग गई जिससे बाहर निकलते ही रामप्रसाद के पैर से टच हो गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कंपोजिट विद्यालय चौंना में कक्षा 7 का छात्र था। मृतक दो भाईयों में छोटा भाई था। मां फूलमती देवी की लगभग दस वर्ष पूर्व ही मौत हो गई थी। मौत की जानकारी होते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। आग लगने की घटना से आसपास के ग्रामीण भी दौड़कर आग बुझाने में मदद की। मृतक के पिता ने तत्काल ग्राम प्रधान दीनदयाल जायसवाल के सूचना दी। स्वजनों ने डायल 112 तथा एंबुलेंस के माध्यम से बभनी सीएचसी ले गये जहां डाक्टरों ने रामप्रसाद को मृत घोषित कर शव को पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे बभनी पुलिस ने अग्रीम कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।



