दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मैच में भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर किया
अफ्रीकी टीम ने इस मैच में 359 रनों का पीछा करते हुए भारत को 4 विकेट से पराजित कर दिया। इस तरह 3 मैचों की वनडे सीरीज को अफ़्रीकी टीम ने 1-1 की बराबरी पर कर लिया।

raipur
11:54 PM, December 3, 2025
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया । इस रोमांचक मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने इस मैच में 359 रनों का पीछा करते हुए भारत को 4 विकेट से पराजित कर दिया। इस तरह 3 मैचों की वनडे सीरीज को अफ़्रीकी टीम ने 1-1 की बराबरी पर कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे, जबकि जायसवाल 22 रन बना पाए । भारत ने 66 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे । लेकिन फिर ऋतुराज गायकवाड़ और किंग कोहली ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला ।
गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। यह उनका पहला वनडे शतक है। कोहली ने 93 गेंदों में 102 रन बटोरे, जिसमें सात चौके और दो छक्के हैं। कोहली ने वनडे में 53वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 84वां शतक जमाया। वॉशिंगटन सुंदर (1) का बल्ला नहीं चला। ऐसे में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ बखूबी मोर्चा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका ने 359 रन चेज कर इतिहास रच दिया। वह ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी ऐसी टीम बनी जिसने भारत में सबसे बड़ा रन चेज किया। साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।



