Sonbhadra News : अल्पसंख्यक कल्याण और जनजाति कल्याण मंत्रालय की तरह पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाया जाना चाहिए- अनुप्रिया पटेल
अपनादल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यहाँ एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उनकी पार्टी मंत्रालय से लेकर पार्लियामेंट तक में पिछड़ा वर्ग मंत्रालय के गठन की माँग लगा
अपनादल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल
sonbhadra
6:27 PM, January 13, 2025
शान्तनु कुमार/आनंद चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा तिलका मांझी के बलिदान दिवस के अवसर पर सोनभद्र पहुंची अपनादल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पहले बाबा तिलका माझी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी वीरता के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया ।अपनादल प्रमुख ने पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं को पार्टी में जोड़ने की बात कही।
अपनादल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यहाँ एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उनकी पार्टी मंत्रालय से लेकर पार्लियामेंट तक में पिछड़ा वर्ग मंत्रालय के गठन की माँग लगातार उठा रही है l
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय और जनजाति कल्याण मंत्रालय अलग से बना हुआ है उसी प्रकार पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय भी बनाया जाना चाहिए l एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जातीय जनगणना के पक्ष में है l यह पूछे जाने पर कि एक तरफ़ वो अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए दौरा कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ़ उनकी पार्टी के पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने उनसे अलग होकर नई पार्टी के गठन की घोषणा की है उन्होंने कहाकि लोकतंत्र में पार्टी बनाने को हर व्यक्ति स्वतंत्र है यद्यपि हमारी पार्टी ने उन्हें अवसर देकर सांसद बनाया उनके बेटे राहुल कोल को विधायक बनाया तथा राहुल की असमय मृत्यु के पश्चात् उनकी पत्नी को विधायक बनाया तथा उन्हें सांसद प्रत्याशी भी बनाया l अनुप्रिया ने कहा कि हमने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया, जहाँ तक पूर्व सांसद का प्रश्न है लोकसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद भी सभी उनके क्रिया कलापों से परिचित हैं l अखिलेश यादव के बयान कि “ साधू संत जब कुंभ से जाने लगें तो योगी जी को भी अपने साथ ले जाँय “ पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया l उनके पति एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल पर लग रहे आरोपों के विषय में उन्होंने कहाकि वो लखनऊ में मीडिया के समक्ष अपनी बात कह चुके हैं इसके अतिरिक्त पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मैं भी स्पष्ट कर चुकी हूँ कि मेरी पार्टी के किसी भी जन प्रतिनिधि पर यदि कोई अनावश्यक ,अनर्गल आरोप लगे तथा उसकी प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ किया जाएगा तो हमारी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है l यह पूछे जाने पर कि पल्लवी पटेल को अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष बनाने की बात कह रहे हैं यह वास्तविक है या कोई जुमला है उन्होंने बात को टाल दिया l