Sonbhadra news : कलवार जायसवाल महासम्मेलन में पहुंचे मंत्री दिये समाज के एकजुटता व उत्थान के टिप्स
प्रभारी मंत्री ने आने वाली पीढ़ी को उनके रुचि के अनुसार शिक्षा दीक्षा देने पर भी जोर देने को कहा।

sonbhadra
6:50 PM, January 9, 2026
पीके विश्वकर्मा (संवाददाता)
* समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी - रविन्द्र जायसवाल
कोन सोनभद्र । स्थानीय विशाल इंग्लिश एकेडमी में आयोजित कलवार जायसवाल महासम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल स्टाम्प शुल्क एवं पंजीयन राज्य् मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) ने कलवार जायसवाल समाज के उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए किसी का टांग न खींच कर हाथ पकड़ कर खींचने की जरूरत है, उन्होंने सनातनी संस्कृति से जोड़ते हुए कहा कि जायसवाल समाज हिन्दु संस्कृति का सच्चा वाहक है,जो सबको साथ लेकर चलने की क्षमता रखता है।प्रभारी मंत्री ने आने वाली पीढ़ी को उनके रुचि के अनुसार शिक्षा दीक्षा देने पर भी जोर देने को कहा, जिससे समाज के युवा वर्ग को प्रसाशनिक पदो पर पहुंचने का मौका मिल सके। जायसवाल युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीतेश जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में समाज के लोगो को बढ़ चढ़ हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया जिससे राजनीति में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो सके।जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने भी समाज के उत्थान के लिए अपने विचार रखे।बतौर विशिष्ट अतिथि जायसवाल क्लब के प्रदेश अध्यक्ष दुद्धी निवासी रविंद्र जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे समाज के लोग एक दूसरे से कट रहें हैँ, हमे अपने परिचितों के घर बिना किसी प्रयोजन के भी पहुंच कर भोजन करना चाहिए जिससे आपसी मधुरता बढ़ती रहेगी।प्रभारी मंत्री के साथ पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि कोन के इस महासम्मेलन ने जिले में जायसवाल समाज के ताकत का एहसास करा दिया। इस अवसर पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल,जायसवाल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विकास जायसवाल उर्फ अमित, अध्यक्ष सुशील जायसवाल,जायसवाल युथ क्लब के जिलाध्यक्ष राजेश जायसवाल, मिथिलेश जायसवाल,आनंद जायसवाल,सुधीर जायसवाल समेत हजारों की संख्या में कलवार जायसवाल समाज के लोग उपस्थित रहे।सभी ने एक स्वर से कोन तेलगुडवा मार्ग निर्माण में तेजी लाने की मांग किया।



