Sonbhadra News : लम्बे समय से फरार डॉक्टर दम्पति सहित तीन अपराधियों पर एसपी ने घोषित किया इनाम
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आज फरार शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने विभिन्न मामलों में वांछित डाक्टर दंपति सहित तीन लोगों पर इनाम घोषित कर तीनों आरोपियों की शीघ्र......

sonbhadra
10:36 PM, January 9, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आज फरार शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने विभिन्न मामलों में वांछित डाक्टर दंपति सहित तीन लोगों पर इनाम घोषित कर तीनों आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि "दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द गांव निवासी डॉ0 धर्मेन्द्र पाल पुत्र जयराम पाल तथा उनकी पत्नी डॉ0 सीमा पाल के खिलाफ दुद्धी कोतवाली में विभिन्न मामलों में मुकदमा पंजीकृत है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही दोनों लम्बे समय से लगातार फरार चल रहे हैं। दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके द्वारा कानून व्यवस्था को चुनौती दी जा रही है। अब तक न तो इनकी गिरफ्तारी हो सकी है और न ही इन्होंने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। उनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए उनके ऊपर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वहीं पन्नूगंज थाना क्षेत्र के खुजुरा गांव निवासी विजेन्द्र ओझा पुत्र महेन्द्र ओझा के खिलाफ भी थाने में गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज है। वह भी लगातार फरार चल रहा है। वह शातिर प्रवृत्ति का है तथा अब तक गिरफ्तारी अथवा न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।"



