Sonbhadra news : प्रभारी मंत्री ने विधायक खेल महाकुंभ का किया शुभारंभ
ब्लाक स्तरीय विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ शुक्रवार को जिला के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरुरी है।

sonbhadra
6:48 PM, January 9, 2026
पीके विश्वकर्मा (संवाददाता)
* पढाई के साथ खेल भी जरुरी रविन्द्र जायसवाल
कोन सोनभद्र । ब्लाक स्तरीय विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ शुक्रवार को जिला के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरुरी है , पहले लोग कहते थे कि ''पढ़ोगे लिखोगे तो होंगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो होंगे खराब, '' लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी ने इसके उलट आज खेलोगे कूदोगे तो भी होंगे नवाब, खेलकूद में मैडल पाने वालों को भी डिप्टी एसपी का पद मुख्यमंत्री ने देकर कर दिखाया इसलिए आज पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरुरी है। खेल से शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य लाभ मिलता है। सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में खेल के प्रति जागरूकता के साथ साथ विलुप्त हो रहे खेल को पुनः जीवित हो रहा है सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि खेल महाकुंभ में हर वर्ग के लोग भाग ले रहे हैं , अमृत खेल रस्साकसी, गुल्ली-डंडा, कबड्डी, बालीबाल, खो खो समेत तमाम खेल में लोग बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे हैं। विजेता टीम को फाइनल मैच रावट्सगंज हाइड्रिल मैदान में खेला जाएगा।खेल महाकुंभ उद्घाटन में मुख्य रूप से सदर विधायक भूपेश चौबे, ब्लाक प्रमुख रुबी मिश्रा, मंडल अध्यक्ष रामलाल चेरो,पूर्व प्रमुख वंशीधर, कुसुम शर्मा, श्रवण कुमार जायसवाल, राकेश तिवारी, मनोज तिवारी, विरेन्द्र राय, सुनील जायसवाल,समेत दर्जनों सैकड़ों कार्यकर्ता व एसडीएम विवेक सिंह, क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह समेत खिलाड़ी मौजूद रहे।



