Sonbhadra News : प्रभारी मंत्री ने सपा व कांग्रेस को घेरा, बोले - सपा ने हमेशा किया दलितों का उत्पीड़न, मायावती सबसे बड़ा उदाहरण
सोनभद्र दौरे पर आये जिले के प्रभारी मंत्री और प्रभारी मंत्री, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल ने आज सर्किट हॉउस में सपा और कांग्रेस पर....

प्रेस कांफ्रेस के दौरान प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल व अन्य.....
sonbhadra
11:41 PM, October 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सोनभद्र दौरे पर आये जिले के प्रभारी मंत्री और प्रभारी मंत्री, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल ने आज सर्किट हॉउस में सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जहाँ सपा पर दलितों के उत्पीड़न का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस पर सत्ता में रहते हुए सरदार पटेल को सम्मान नहीं देने को लेकर कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि ज़ब देश में भाजपा की सरकार आई तो भाजपा सरकार ने सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा बनवाई।
भाजपा सरकार में दलित उत्पीड़न बढ़ने के सवाल पर मंत्री ने सपा को घेरा -
शुक्रवार को सोनभद्र दौरे पर आये सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा सरकार में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं जिस पर आज प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि जो पार्टी और उसके नेता हमेशा दलितों पर अत्याचार करते रहे हों, वे आज दलित के हित की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा के नेताओं ने हमेशा ही दलितों, वंचितों का शोषण किया। यहां तक की मायावती को भी नहीं छोड़ा था। ऐसे नेताओं के मुंह से भाजपा पर दलित उत्पीड़न के आरोप की बात बेइमानी है।
सत्ता पाने के लिए छटपटा रहे हैं पूर्व हो चुके लोग -
रवीन्द्र जायसवाल ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोग पूर्व हो चुके हैं वह सत्ता पाने के लिए छटपटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ सत्ता पाने के लिए महागठबंधन कर रहे हैं। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो राष्ट्र निर्माण के लिए सरकार बनाती है।
कांग्रेस ने सरदार पटेल को नहीं दिया सम्मान -
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल जिस सम्मान के हकदार थे, उसे कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए कभी नहीं दिया, क्योंकि जवाहरलाल नेहरू उनके नेतृत्व दक्षता क्षमता के आगे कभी नहीं टिकते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार बनते ही उनकी विशालकाय प्रतिमा का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल राष्ट्र के गौरव थे। उनकी अखंड भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसके कारण एक भारत श्रेष्ठ भारत बनकर उभरा।
सवर्ण आयोग के गठन की मांग करने वाले लोग कर रहे विदेशी एजेंडे पर काम -
सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर ज़ब प्रभारी मंत्री से मीडिया ने प्रश्न किया तब उन्होंने इसका सीधा जवाब न देते हुए बात को घुमा दिया और कहा कि ज़ब देश गुलाम था और पहली बार मंगल पांडे ने बगावात किया, तब अंग्रेजों ने पहली बार जातिय जनगणना कराई थी ताकि भारत के लोग जाति-जाति में बंट जाए। सवर्ण आयोग के ग़ठन की मांग करने वाले लोग विदेशी एजेंडे पर देश को जाति-जाति में बाटने का प्रयास करना चाहते हैं।



