Sonbhadra Update News : खनन हादसे को लेकर भावुक हुए मंत्री, आख़िर बन्दी की लिखित आदेश के वावजूद किसके आदेश पर चल रहा था खदान, दिया कार्यवाही का भरोसा
उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के ओबरा थाना अंतर्गत ग्राम बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित एक पत्थर के खदान में दुर्घटना होने से पहाड़ी के मलबे में एक दर्जन मजदूरों के दबे होने की आशंका है l

sonbhadra
9:43 PM, November 15, 2025
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के ओबरा थाना अंतर्गत ग्राम बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित एक पत्थर के खदान में दुर्घटना होने से पहाड़ी के मलबे में एक दर्जन मजदूरों के दबे होने की आशंका है l
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक संजीव कुमार गोंड़ ने कहा कि खदान के मलबे में एक दर्जन मजदूर दबे हो सकते हैं l उन्होंने बताया की उक्त आशंका वहाँ उपस्थित लोगों से मिली सूचना के आधार पर व्यक्त की जा रही है l यद्यपि मंत्री ने कहा कि अभी मजदूरों की संख्या की सही जानकारी नहीं है l उन्होंने कहा कि ज़िलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं और राहत कार्य चलाया जा रहा है l उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी मौके पर हूँ और हर संभव प्रयास किया जा रहा है l श्री गोंड़ ने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं क्रशर एसोसिएशन द्वारा सभी खदानों में कार्य बंद करने का निर्देश जारी किया गया था फिर भी किन परिस्थियों में उक्त खदान संचालित हो रही थी इसकी जांच कराई जाएगी तथा दोषी के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी l उन्होंने जोर देकर कहा कि क्रशर एसोसिएशन द्वारा खदानें बंद करने का लिखित निर्देश जारी किया गया था इसके बावजूद खदान में कार्य हो रहा था l उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलवाया जाएगा l यह भी कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार तीन दिन से पूरा कार्य बंद था । किसके कहने पर कार्य हो रहा था यह जाँच का विषय है l पूछे जाने पर उन्होंने माना कि किसी की तो लापरवाही अवश्य है लेकिन दोषी के ख़िलाफ़ कार्यवाही होगी l
इसके पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह ने बताया था कि बिल्ली मारकुंडी स्थित कृष्णा माइंस में किसी दीवार के गिर जाने से वहाँ कार्यरत कुछ मजदूर दब गए हैं l उन्होंने बताया कि दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास अल्ट्राटेक कंपनी, दुसान कंपनी , ओबरा पावर कंपनी तथा अन्य के सहयोग से किया जा रहा है l इनके अतिरिक्त एन डी आर एफ और एस डी आर एफ की टीमें मिर्जापुर से रवाना हो चुकी हैं l डी एम ने बताया कि दुर्घटना में दबे हुए लोगों की संख्या अभी अज्ञात है l एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर खनन क्षेत्र में कोई बंदी का आदेश नहीं दिया गया था लेकिन घटना हुई है तथा जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी l



