Sonbhadra news : कनहर बांध से नीचे रात के अंधेरे में चल रहा खनन खेल, जिम्मेदार मौन
नदियों से अवैध खनन का खेल शुरू हो जाता है।रात के लगभग 8-9 बजे से शुरू हुई खनन का खेल बेखौफ सुबह तक चलता रहता है।य

sonbhadra
7:20 PM, July 20, 2025
राजा (संवाददाता)
◆ बरसात मे बाढ़ का पानी कम होते ही शुरू हो जाता है अवैध खनन
◆ हरपुरा मे पंचायत भवन के पास कई ट्रैक्टर बालू डंम्प
अमवार । विढ़मगंज रेंज क्षेत्र के कुदरी स्थित अमवार बांध से नीचे कनहर नदी में इन दिनों रात भर खनन का खेल चल रहा है। सूत्रों की मानें तो खननकर्ता दिन भर बालू के ग्राहकों की तलाश में आसपास के गांवों में घूमते रहते हैं और ऑर्डर लेकर शाम को तय रणनीति के तहत वन विभाग से सम्पर्क कर रातभर के लिए मौन स्वीकृति ली जाती हैं इसके बाद क्षेत्र के नदियों से अवैध खनन का खेल शुरू हो जाता है।रात के लगभग 8-9 बजे से शुरू हुई खनन का खेल बेखौफ सुबह तक चलता रहता है। यह सब खेल कनहर नदी के हरपुरा, कुदरी पकरी गांव तक फैला हुआ है । अवैध बालू हरपुरा, बैरखड,धुमा, विढ़मगंज व पडोसी राज्य झारखंड तक बेखौफ जाता है।
स्थानीय ग्रामीणों अब्दुल रहमान, मनोज गौड, रामशरण, जगमोहन, रामश्य, दिलीप की मानें तो खनन में 3 - 4 ट्रैक्टर लगे हैं जो हरपुरा के ही चर्चित खनन कर्ता का है| ,जिस तरह अवैध कर्ताओं के हौसलें बुलन्द हैं उससे यह चर्चा है कि इसमें सम्बंधित अधिकारियों की मिलीभगत जरूर होगी।इसलिए खननकर्ता बेखौफ ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध बालू का आपूर्ति करते हैं।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कनहर नदी में चल रहे अवैध खनन की गोपनीय जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है।
विढ़मगंज वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने कहा कि मौके पर टीम भेज कर अबैध खनन की जांच कराते है , अबैध खननकर्ता पर कार्रवाई किया जायेगा|