Sonbhadra News : बाइक के धक्के से अधेड़ महिला की मौत
रायपुर थाना क्षेत्र के चकया गांव में खेत से घर आने के दौरान अनियंत्रित बाइक के धक्के से अधेड़ महिला की मौत हो गई । घटना के बाद हड़कंप मच गया ।

sonbhadra
7:19 PM, June 15, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । रायपुर थाना क्षेत्र के चकया गांव में खेत से घर आने के दौरान अनियंत्रित बाइक के धक्के से अधेड़ महिला की मौत हो गई । घटना के बाद हड़कंप मच गया ।
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना के बरहुआं गांव निवासी पार्वती पत्नी बुद्धिनाथ यादव उम्र 70 वर्ष रविवार को अपने घर से बगल के गांव चकयां स्थिति अपने खेत पर गयी हुईं थीं । दोपहर में करीब 12 बजे वापसी के दौरान चकयां मोड़ के पास पीछे से तेज़ रफ़्तार बाइक सवार ने धक्का मार दिया और बाइक छोड़कर भाग गया । वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी । आस पास के लोगों द्वारा घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति होने पर डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल पहुंचने के दौरान डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया । महिला के शव को जिला अस्पताल में ही रखा गया है ।