Sonbhadra news : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धान रोपाई के लिये नर्सरी उखाड़ रहे अधेड़ की मौत हो गई

sonbhadra
3:40 PM, July 25, 2025
जय नाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर। सुकृत चौकी क्षेत्र के मुबारक पुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धान रोपाई के लिये नर्सरी उखाड़ रहे पतलू (50) पुत्र मटुक धारी अचेत हो गये आनन फानन में परिजन उन्हें ले कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर ले आये, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सुकृत पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।