Sonbhadra News :रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के करमडाढ़ गाँव के पास रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया हैं। अधेड़ की शिनाख्त सीताराम पुत्र रामलाल उम्र करीब 55 वर्ष निवासी करमडाढ़ के रूप में हुई।

रेलवे ट्रैक बीच पड़ा अधेड़
sonbhadra
12:19 PM, March 19, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र।दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के करमडाढ़ गाँव के पास रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया हैं। अधेड़ की शिनाख्त सीताराम पुत्र रामलाल उम्र करीब 55 वर्ष निवासी करमडाढ़ के रूप में हुई। घटना सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पंचनामे आदि की प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पीएम हेतु भेज दिया।बताया जाता हैं कि मृतक सीताराम मानसिक रूप से विक्षिप्त था और वह भोर में निकला था कि घर से करीब एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक के बीच उसका शव मिला। आशंका जतायी जा रही हैं कि रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया होगा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।