Sonbhadra News : शिव मंदिर संरक्षण समिति द्वारा मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
अरमान अली पुत्र मैरूनिशा एवं अंसारुल अली जो इंटर में प्रथम स्थान व मैथ में 100 में 100 अंक लाएं हुए हैं, उनका सम्मान प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मडरा सहवेज आलम ने हार पहना कर किया ।

मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
sonbhadra
5:51 PM, May 3, 2025
राहुल सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र । सदर ब्लाक के मडरा गांव में शिवमन्दिर प्रांगण में हाई स्कूल व इंटर में ग्राम पंचायत सेंधुरी राजस्व गांव मड़रा के छात्रो ने प्रथम स्थान लाकर अपने ग्राम पंचायत के साथ-साथ अपने जिला का नाम रोशन किया है । उनका सम्मान समारोह, निःशुल्क प्याऊ व शिव मंदिर में लगाये गये, राकेश कुमार मिश्रा द्वारा पंखा का उद्घाटन शिव मंदिर संरक्षण समिति द्वारा आयोजित किया गया। अरमान अली पुत्र मैरूनिशा एवं अंसारुल अली जो इंटर में प्रथम स्थान व मैथ में 100 में 100 अंक लाएं हुए हैं, उनका सम्मान प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मडरा सहवेज आलम द्वारा पुष्प हार पहना कर और सभी सम्मानित नागरिकों द्वारा करतल ध्वनि से किया गया । आशीष कुमार मिश्र सुपुत्र संजू देवी एवं परमेश्वर मिश्र इंटर में प्रथम स्थान, संदीप कुमार प्रजापति सुपुत्र सोनी प्रजापति एवं सुनील प्रजापति इंटर में प्रथम स्थान, सनी देवल पुत्र दिनेश कुमार भारती इंटर में द्वितीय स्थान, हाई स्कूल में सत्यम मौर्य सुपुत्र दुर्गावती देवी एवं राजकुमार मौर्य प्रथम स्थान, पुष्पा भारती सुपुत्री किस्मती देवी एवं दिनेश कुमार प्रथम स्थान, आशु सुपुत्री इंद्रावती देवी एवं गया प्रसाद प्रथम स्थान, विमलेश सोनकर सुपुत्र गुलरावती देवी एवं बहादुर सोनकर द्वितीय स्थान सभी का समिति द्वारा पुष्प हार पहनाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर शिवम दास संरक्षण समिति के पदाधिकारी संत पति मिश्रा एवं सभी पदाधिकारी ने सभी मेधावी छात्रों का हौंसला लअफजाई किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़े गर्व की बात है कि हमारे ग्राम पंचायत में इतने होनहार छात्र हैं, उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से इन छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और आने वाली पीढ़ी भी इस सम्मान से जरूर प्रभावित होंगे और वह भी मेहनत करेंगे और जनपद में ही नहीं प्रदेश में अपना स्थान प्राप्त कर जनपद सोनभद्र का नाम रोशन करेंगे।