Sonbhadra News : दिसंबर की शुरुआत में लुढ़का पारा, पछुवा हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
पिछले कुछ दिनों से तेज़ पछुवा हवा के लगातार बहने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है जबकि इस ठंड नें जिले भर के लोगों की दिनचर्या पर स्पष्ट असर डाला है। शनिवार की रात से शुरू हुई ठंडी पछुवा हवा की.....

अलाव तापते लोग.....
sonbhadra
8:23 AM, December 8, 2025
आनन्द कुमार चौबे/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले में पिछले कुछ दिनों से तेज़ पछुवा हवा के लगातार बहने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है जबकि इस ठंड नें जिले भर के लोगों की दिनचर्या पर स्पष्ट असर डाला है। शनिवार की रात से शुरू हुई ठंडी पछुवा हवा की रफ्तार शनिवार को भी जारी रही, जिसके कारण रविवार को सुबह और शाम के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। सामान्यतः दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में जहां हल्की सर्दी रहती थी, वहीं इस बार पछुआ हवा ने ठंड को नए सिरे से तीखा कर दिया है, जबकि तेज़ हवा के कारण सुबह-सुबह सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम दिखाई दी। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि जिले का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
ग्रामीण इलाकों में भी दिख रहा है पछुवा हवाओं का असर -
वहीं कार्यालय जाने वाले लोग, दैनिक मजदूर तथा कोचिंग पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ा। ठंड के कारण कई लोग सुबह के समय घरों से देर से निकलने को मजबूर हैं। रॉबर्ट्सगंज शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी पछुवा हवा का असर साफ दिखाई दे रहा है। किसान वर्ग इससे सबसे ज्यादा चिंतित है, अचानक बढ़ी ठंड और तेज़ हवा ने फसलों पर ओस की मात्रा बढ़ा दी है, जिससे गेहूँ, सरसों और सब्जियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। कृषि विभाग ने किसानों को सलाह जारी करते हुए कहा है कि वे फसलों को ओस से बचाने के लिए रात में हल्का सिंचाई कार्य करें। इससे तापमान संतुलित रहेगा और फसलों पर ठंड की मार कम पड़ेगी।
अलाव के सामने दिख रही लोगों की भीड़ -
उधर, बाजारों में भी पछुवा हवा का प्रभाव स्पष्ट दिख रहा है। गर्म कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या अचानक बढ़ गई है। स्वेटर, मफलर, जैकेट, टोपी और दस्ताने की बिक्री में तेजी आ गई है साथ ही भट्ठियों और अलाव के सामने लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। चाय-नाश्ते की दुकानों पर सुबह-शाम भीड़ का माहौल देखने को मिल रहा है।



