गोवा में नाइट क्लब में आगजनी की घटना में 25 लोगों की मौत, 6 लोग घायल
गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित नाइट क्लब ‘Birch By Romeo Lane’ में शनिवार रात आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।

goa
2:47 PM, December 7, 2025
गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित नाइट क्लब ‘Birch By Romeo Lane’ में शनिवार रात आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।
घटना के वक्त एक महिला स्टेज पर डांस कर रही है। तभी ऊपर से आग की चिंगारी गिरने लगती हैं। पास में ड्रम बजाने वाला कलाकार सबसे पहले इस खतरे को भांप जाता है। इसके बाद डांस और म्यूजिक तुरंत रोक दिया जाता है। इस हादसे में मरने वालों में 14 स्टाफ मेंबर्स और 4 पर्यटक शामिल हैं, जबकि 7 शवों की पहचान अभी बाकी है।
गोवा पुलिस के अनुसार, आग शनिवार और रविवार की दरमियानी रात लगी। शुरुआती जांच में सिलिंडर ब्लास्ट को संभावित कारण बताया जा रहा है, हालांकि कई चश्मदीदों का दावा है कि आग क्लब की पहली मंजिल से शुरू हुई, जहां डांस फ्लोर स्थित था। पुलिस ने नाइट क्लब के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का FIR दर्ज कर लिया है ।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "नॉर्थ गोवा ज़िले में आग लगने की दुखद घटना से बहुत दुख हुआ, जिसमें कई कीमती जानें गईं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इस मुश्किल समय में उन्हें हिम्मत मिले। मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि गोवा के अरपोरा में हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अरपोरा में आग लगने की घटना में 25 लोगों की मौत पर कहा, "आज का दिन बहुत दुखद है। गोवा की पर्यटन इतिहास में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। इसमें 25 लोगों की मृत्यु हो गई है...मैं खुद रात को घटनास्थल पर गया था...4 लोग पर्यटक थे और बाकी लोग क्लब के कर्मचारी थे...मैं मृतकों के प्रति दुख व्यक्त करता हूं...सरकार की तरफ से मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी। 6 घायलों का इलाज चल रहा है...इस पूरी घटना की मैजिस्ट्रियल जांच की जाएगी...इसमें जिसकी भी गलती पाई जाएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी...प्रधानमंत्री मोदी ने भी मेरे साथ फोन पर बात की है और घटना की जानकारी ली है..."



