Sonbhadra News : मानसिक विक्षिप्त ने खंडित की मां दुर्गा की प्रतिमा, लोगों में आक्रोश
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उरमौरा के पास स्थित मंदिर में घुसकर एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे...

sonbhadra
1:48 PM, October 16, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उरमौरा के पास स्थित मंदिर में घुसकर एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने किसी तरह से आरोपी को मंदिर के अंदर ही बंद कर दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आज सुबह रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में स्थित दुर्गा मंदिर में पहुँचे एक मानसिक विक्षिप्त ने मंदिर में स्थापित मां दुर्गा, श्री गणेश की प्रतिमा को खंडित कर दिया और अन्य देवी-देवताओं के पोस्टर को फाड़ दिया। यह देख पड़ोस में मौजूद लोगों ने मंदिर के पुजारी को घटना से अवगत कराया। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुँचे मंदिर के पुजारी ने स्थानीय लोगों की सहायता से आरोपी को मंदिर में ही बंद कर दिया गया और पुरे मामले से पुलिस से अवगत कराया। घटना की सुचना पाकर सदर कोतवाली प्रभारी माधव सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँच गए और आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया और मूर्ति को ससम्मान विसर्जन करने और नई मूर्ति स्थापित करवाने में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
पुरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि "आज सुबह एक विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा उरमौरा में एक मंदिर में स्थापित मूर्ति खंडित कर दिया, जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया और उसकी कॉउंसलिंग की गई। वहीं पुजारी परिवार द्वारा किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया गया।"