Sonbhadra News : अधिवक्ता सुरक्षा क़ानून बनाए जाने की मांग को लेकर दुद्धी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार को अधिवक्ता सुरक्षा क़ानून शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर आल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस ने विधि मंत्री भारत सरकार के नाम सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी न्यायिक दुद्धी अश्विनी कुमार को स

एसडीएम न्यायिक को ज्ञापन सौंपते अधिवक्तागण
sonbhadra
7:08 PM, March 21, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी-सोनभद्र । शुक्रवार को अधिवक्ता सुरक्षा क़ानून शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर आल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस ने विधि मंत्री भारत सरकार के नाम सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी न्यायिक दुद्धी अश्विनी कुमार को सौंपा।
आल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस के प्रदेश संयोजक प्रभु सिंह कुशवाहा ने बताया कि पूरे देश में मुख्यालय पर अधिवक्ता संरक्षण कानून बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र देने का निर्णय लिया है।लाइलाज के प्रदेश सहसंयोजक प्रभु सिंह एडवोकेट ने मांग पत्र को पढ़कर सुनाया और अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग को मजबूती से उठाया।इस मौके पर दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, ओम प्रकाश मिश्रा, सत्यनारायण यादव, इन्द्रेश सिंह, रामेश्वर राव, रामानुज सिंह, संतोष ओझा, नीरज सिंह, आशीष गुप्ता, रामजी पाण्डेय, राकेश अग्रहरि, पीयूष कुमार, रमेश यादव, दयाशंकर सिंह, सत्य नारायण गुप्ता, विनोद वर्मा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे ।