Sonbhadra News :आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर दुद्धी में हिंदू सम्मेलन,सनातन एकता का दिया संदेश
आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर दुद्धी में भव्य हिंदू सम्मेलन, सनातन एकता का दिया संदेश

sonbhadra
7:46 PM, December 20, 2025
आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर दुद्धी में भव्य हिंदू सम्मेलन, सनातन एकता का दिया संदेश
दुद्धी (सोनभद्र)। दुद्धी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में एक भव्य हिंदू बाइक रैली का आयोजन कस्बे में किया गया। इस रैली में दुद्धी क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी शामिल हुए। आयोजन को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल पूरे क्षेत्र में रहा। भगवा झंडों से सजी बाइक रैली ने कस्बे के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरते हुए लोगों का ध्यान आकर्षण का केंद्र बना रहा और पुरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
रैली रामलीला मैदान से शुरू होकर रामनगर, तहसील तिराहा, शिवाजी तालाब, वार्ड नंबर चार, काली मंदिर होते हुए तहसील परिसर पहुंच जहाँ रैली एक विशाल हिंदू सम्मेलन में तब्दील हो गई। सभा में वक्ताओं ने सनातन धर्म की एकता, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण में हिंदू समाज की भूमिका पर विस्तार से अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि समाज में बिखराव को छोड़कर एकजुट होना ही वर्तमान समय सबसे बड़ी आवश्यकता है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के समरसता प्रमुख राजेश सिंह ने संबोधन में कहा कि हम सभी हिंदू सहोदर भाई हैं और भारत भूमि को मां के रूप में मानते हैं। उन्होंने कहा कि समाज भले ही विभिन्न जातियों में बंटा हुआ दिखाई देता हो, लेकिन मूल रूप से सभी एक हैं। यदि सभी हिंदू एक साथ खड़े हो जाएं तो देश को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके अधिकारों और सुरक्षा के लिए एकजुट आवाज उठाने की आवश्यकता बताई।
विशिष्ट वक्ता के रूप में सिंह वीर अभिमन्यु सिंह ने सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधानपति निरंजन जायसवाल ने की, जबकि संचालन अविनाश गुप्ता ने किया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सकल समाज के कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनसमूह का आभार जताया।
सभा में जिला प्रचारक योगेश, नगर प्रचारक वशिष्ठ जी, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, अमन जयसवाल,मनोज मिश्रा, मनोज पटेल,रविंद्र जायसवाल,अमरनाथ जायसवाल, संदीप गुप्ता, विवेक शांडिल, विजय चंद्रवंशी,जितेंद्र चंद्रवंशी,नंदलाल अग्रहरि, कृष्ण देव और मनीष जायसवाल पीयूष कसेरा, रंजीत कुमार,सहित बड़ी संख्या में विभिन्न हिंदू संगठन के लोग मौजूद रहे। आयोजन शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से संपन्न हुआ,।



