Sonbhadra News : शिक्षकों के मनमाने स्थानांतरण व कुप्रबंधन के विरोध में DIOS को सौंपा ज्ञापन
विंढमगंज स्थित भारती इंटरमीडिएट कालेज में शिक्षकों के मनमाने स्थानांतरण और कुप्रबंधन को लेकर मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। बुधवार को जहाँ ABVP के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया....

sonbhadra
10:53 AM, December 12, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । विंढमगंज स्थित भारती इंटरमीडिएट कालेज में शिक्षकों के मनमाने स्थानांतरण और कुप्रबंधन को लेकर मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। बुधवार को जहाँ ABVP के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया था, वहीं गुरुवार को छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी व DIOS को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि कालेज की व्यवस्था लगातार बदहाल होती जा रही है, जिस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई जरूरी है।
ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोंड ने बताया कि "कालेज में कभी दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययन करते थे। पिछले 12 वर्षों से प्रबंध समिति की निष्क्रियता, प्रशासनिक लापरवाही, जर्जर भवन व शिक्षकों की भारी कमी के कारण छात्र संख्या घटकर लगभग एक हजार रह गई है। अंग्रेजी और गणित के दोनों शिक्षकों का मनमाना स्थानांतरण कर दिया गया। प्रधानाचार्य सहित सभी रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली, 60-70 वर्ष पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त कर नया भवन निर्माण की भी मांग की।"
इस दौरान सुरेन्द्र कुमार पासवान, ओ0पी0 यादव, अजय कुमार गुप्ता, ओम रावत, संजय कुमार गुप्ता, लवकुश चंद्रवंशी, लक्ष्मण कुशवाहा, राकेश पासवान, अभिषेक प्रताप सिंह, वीरेंद्र चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विंढमगंज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



