Sonbhadra News : पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर अलका गुप्ता ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
काशी हिंदू विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर घोरावल नगर की अलका गुप्ता ने स्व नगर व क्षेत्र का नाम रोशन किया।

sonbhadra
7:10 PM, December 13, 2025
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल (सोनभद्र) । काशी हिंदू विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर घोरावल नगर की अलका गुप्ता ने स्व नगर व क्षेत्र का नाम रोशन किया। घोरावल नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार अमरेश चंद्र की बड़ी पुत्री डॉ अलका गुप्ता को शुक्रवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी 105वे दीक्षांत समारोह में नीति आयोग के सदस्य एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बीके सारस्वत एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार चतुर्वेदी द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। डॉक्टर अलका गुप्ता वनस्पति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। इसके पूर्व अलका गुप्ता काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एमएससी वनस्पति विज्ञान में की थी। वर्तमान में जेसी बॉस यूनिवर्सिटी साइंस एंड टेक्नोलॉजी फरीदाबाद हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है। इनके पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ,पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे, ब्लॉक प्रमुख दीपक पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, राकेश कुमार, क्षेत्रीय पत्रकारों, शिक्षकों, क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने डॉक्टर अलका गुप्ता को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।



