Sonbhadra news : विकास कार्यो पर मंत्रणा क्षेत्र पंचायत नगवां की हुई बैठक
विकास खंड नगवां के ब्लॉक सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य एवम ग्राम प्रधान की बैठक हुई।

sonbhadra
9:38 PM, October 16, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी । विकास खंड नगवां के ब्लॉक सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य एवम ग्राम प्रधान की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने की उक्त बैठक में खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह रहे। बैठक में साफ सफाई जल निकासी एवं पेयजल के साथ ही गांव को जोड़ने वाली सड़क व बड़े कार्यो को मनरेगा से कराए जाने को लेकर सदन में चर्चा की गई साथ ही पंचम एवम पन्द्रहवां वित्त योजना के तहत विकास कार्यो पर सहमति बनी। साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य,प्रधान मंत्री मुख्यमंत्री आवास शौचालय आदि कई विषयों पर बृहद चर्चा की गई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने कहा की क्षेत्र पंचायत विकास के लिए प्रतिबद्ध है इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान सहित
जेई आरईडी बृजेश कुमार, एडीओ आइएसबी संतोष केशरी, खण्ड शिक्षाधिकारी धनंजय सिंह पीडब्लूडी प्रमोद, लघुसिचाई रामेश्वर कृषि विभाग पंकज कुमार स्वास्थ्य विभाग शिवदास मौजूद रहे।