Sonbhadra News : डिजिटल साक्षरता और घरेलू हिंसा कार्यक्रम के तहत गोष्ठी का हुआ आयोजन
आज महिला कल्याणा विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5-0 के अन्तर्गत “डिजिटल साक्षरता और घरेलू हिंसा ” विषय पर विशेष कार्यक्रम ’सर्किट हाउस लोढ़ी सोनभद्र ’ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि......

sonbhadra
11:04 PM, October 16, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज महिला कल्याणा विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5-0 के अन्तर्गत “डिजिटल साक्षरता और घरेलू हिंसा ” विषय पर विशेष कार्यक्रम ’सर्किट हाउस लोढ़ी सोनभद्र ’ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, नगर पंचायत अध्यक्ष रूबी प्रसाद ,भाजपा जिलाध्य नंदलाल गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह एवं महिला कल्याण विभाग की टीम उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चौबे ने कहा कि "इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल युग की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है और मिशन शक्ति के अभियान को मजबूती प्रदान करना है।"
इस अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कहा कि "महिलाओं का आर्थिक स्वालंबन जरूरी है ताकि परिवार व समाज के उत्थान में इनकी भूमिका को रेखांकित किया जा सके,साथ ही हम सभी को मिलकर मादा भ्रृण हत्या को रोकना होगा तभी सामाजिक लिंगानुपात में समानता आ पायेगी। आज के समय में डिजिटल फ्रॉड पर कैसे नियंत्रण पायें इसके लिए हमें सक्रिय होकर अपने मोबाइल का उपयोग करना होगा ताकि डिजिटल फ्रॉड से बचा जा सके।"
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कहा कि "डिजिटल फ्रॉड का डटकर मुकाबला करने की आवश्यकता है तथा किसी भी प्रकार के अवांछित कॉल को रिसीव नहीं करना है तथा वित्तीय लेनदेन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है यदि कोई आपको डिजिटली अरेस्ट की धमकी देता है तो इससे डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि साइबर क्राइम थाने को सूचित करने की आवश्यकता है। सावधानी ही बचाव है इसलि, सावधानी पूर्वक डिजिटल लेनदेन करना है।"
जेंडर एक्सपर्ट साधना मिश्रा ने कहा कि "घरेलू हिंसा या दहेज उत्पीड़न से पीड़ित महिला अपनी समस्या को लेकर के कब कहां किससे, कैसे अपनी समस्या को लेकर संपर्क करें, इससे संबंधित जानकारी वीडियो क्लिप के माध्यम से बताया गया और मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन के अंतर्गत आने वाले समस्त टोल फ्री नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में महिलाओं और छा़त्राओं को डिजिटल माध्यमों के प्रयोग, ऑनलाइन सुरक्षा, सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा आत्मनिर्भर बनने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। मिशन शक्ति के इस चरण के माध्यम से महिलाओं में डिजिटल ज्ञान के साथ आत्मविश्वास एवं सामाजिक भागीदारी की भावना को बढ़ावा मिला है।"
इस अवसर पर केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह, जिला मिशन कॉर्डिनेटर नीतू यति, जेंडर एक्सपर्ट सीमा द्विवेदी सहित सम्मानित मीडिया बन्धुगण उपस्थित रहे।