Sonbhadra news : जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ी कोन शिवमन्दिर का जीर्णोद्धार के लिए हुई बैठक
पुरानी तालाब पर कई सौ वर्ष पहले स्थापित शिवमन्दिर वर्षों से पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हो गया है

sonbhadra
7:04 PM, August 5, 2025
पी.के. विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ मंदिर निर्माण के प्रति लोगों में जगी आस्था
★ कई सौ वर्ष पहले बना था शिवमन्दिर
कोन सोनभद्र । स्थानीय पुरानी तालाब पर कई सौ वर्ष पहले स्थापित शिवमन्दिर वर्षों से पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हो गया है जहां महाशिवरात्रि व सावन के माह में पूरे क्षेत्र के शिवभक्त जल चढ़ाते हैं, जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने से गर्भ गृह में जाते ही क्षेत्रवासियो में भय बना रहता है जिसका जीर्णोद्धार हेतु वर्षों से क्षेत्र के गणमान्य लोगों समेत शिवभक्तों में उक्त मंदिर का जीर्णोद्धार का योजना चल रही है , मंदिर का जीर्णोद्धार के लिए मंगलवार को क्षेत्र के गणमान्य लोगों समेत शिवभक्तों ने बैठक कर तत्काल निर्माण कराने का रणनिती बनाया, मंदिर का जीर्णोद्धार के लिए मंदिर निर्माण के जानकार कारीगर जो महाराष्ट्र से बुलाकर आपसी राय मसबिरा किया गया सभी ने एक स्वर से जल्द ही जन सहयोग से मंदिर निर्माण रणनिती तय किया जिससे क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व हर्ष देखा जा रहा है लोगों का कहना है कि पुर्वजों का धार्मिक धरोहर है जिसे बचाना हम सभी का कर्तव्य है।
बैठक में मुख्य रूप से प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल, विजय शंकर जायसवाल, आनंद जायसवाल, अशोक निराला, नवीन चंद्र, शिवभक्त पाण्डेय, सुशील कुमार, सुशील जायसवाल, डा.अभिषेक गुप्ता , अरुण जायसवाल, जगरनाथ पासवान, दिनेश गुप्ता, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।