Sonbhadra News :हरपुरा में एम० फैक्स के गठन हेतु बैठक 19 दिसम्बर
हरपुरा में एम० फैक्स के गठन हेतु बैठक 19 दिसम्बर

sonbhadra
7:25 PM, December 17, 2025
हरपुरा में एम० फैक्स के गठन हेतु बैठक 19 दिसम्बर को
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के पकरी न्याय पंचायत के हरपुरा गाँव में प्रस्तावित एम. पैक्स के गठन हेतु बैठक 19 दिसम्बर 2025 को होना प्रस्तावित हैं।उक्त आशय की जानकारी देते हुए एडीओ सहकारिता मनोज कुमार ने बताया कि हरपुरा ग्राम पंचायत भवन में प्रस्तावित एम. पैक्स गठन हेतु बैठक 19 दिसम्बर को होगा। इस बैठक में ग्राम पंचायत हरपुरा, बैरखड़, बरखोहरा व गोइठा के प्रगतिशील किसान बंधुओं, क्षेत्रीय नागरिकों, ग्राम प्रधान गण/जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियो एवं पकरी वी० पैक्स के सभापति, सचिव,उपसभापति व संचालकगण को सादर आमंतित किया गया है। उन्होंने कहा कि आहूत बैठक में उपस्थित होकर प्रस्तावित एम. पैक्स- हरपुरा के गठन हेतु अपना बहुमूल्य सुझाव, सहयोग व सहमति प्रदान करेंगे। बैठक में डी.डी.एम. नाबार्ड, एडीसीओ-दुद्धी व एडीओ (सहकारिता) उपस्थित रहेंगे।



