Sonbhadra News : पुरस्कार वितरण के साथ हिंडाल्को में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का समापन
हिंडालको प्रबंधन द्वारा संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों तथा रेणुकूटवासियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यूनिट लेवल पर उर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया।

sonbhadra
7:13 PM, December 17, 2025
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिंडालको प्रबंधन द्वारा संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों तथा रेणुकूटवासियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यूनिट लेवल पर उर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया। वहीं प्रशासनिक भवन स्थित हाल में आयोजित ऊर्जा संरक्षण समापन समारोह की शुरुआत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम से हुई। कुल नौ विद्यालयों- एबीपीएस, एबीआईसी, निर्मला कॉन्वेंट, केडीकेवीम, महिला मंडल, ग्रीनलैंड, सेन्ट एबीआर, हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट-2 एवं यूनिट-3 के बच्चों के बीच इंटर स्कूल पेंटिंग कॉम्पटीशन रखा गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण आधारित बेहद खूबसूरत संदेश देते हुए पेंटिंग बनाई। हिण्डाल्को के मुखिया समीर नायक ने निर्णायक मंडल द्वारा चयनित विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया साथ ही सप्ताह भर विभिन्न एक्टिविटीज़ का आयोजन कर एनर्जी को लेकर प्रभावशाली जागरुकता फैलाने को लेकर एनर्जी विभाग की टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इसी क्रम में स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कुल लगभग 400 स्लोगन्स की एंट्री हुई। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें कुल 250 एंट्री हुई तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त प्लांट में एनर्जी सेविन्ग्स एफआईटी प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन कॉम्पटीशन, गृहणियों के लिए जागरुकता कार्यक्रम, पेप टॉक, एनर्जी ऑडिट, नो व्हीकल-डे समेत हिण्डाल्को सीएसआर के सहयोग से भी गांव-गांव में जाकर स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को जागरुक किया गया।
वहीं, समीर नायक द्वारा एनर्जी कोऑर्डिनेटर्स को भी उनके कार्य के लिए सराहा एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पूरे सप्ताह हुई एक्टिविटीज़ को वीडियों के माध्यम से दर्शाया गया। कार्यक्रम के अंत में स्मेल्टर प्लांट हेड श्री जयेश पवार ने ऊर्जा विभाग की टीम की काफी सराहना की। कार्यक्रम में आए हुए समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्यों, बच्चों एवं समस्त कर्मचारीगणों का जयेश पवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं ऊर्जा विभाग के विवेक अग्रवाल द्वारा वेहद रोचक अंदाज में संच का संचालन किया गया। इस दौरान उन्होंने एनर्जी से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा कीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ऊर्जा विभाग के प्रंबधक राजीव सिंह एवं रजनीश सिंह का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, वरिष्ठ अधिकारी रोहित चौरसिया, हिमांशु श्रीवास्तव, अमीत चौरे, हंसराज सिंह, प्रमोद उपाध्याय, कैलाश पधान, यशवंत कुमार ने ऊर्जा संरक्षण को लेकर एक सुर में प्रेरित किया।



