Sonbhadra News : मयंक भूषण सिंह आईएएस में चयनित, मिला 804वां रैंक
विकास खंड नगवां के डोरियां निवासी मयंक भूषण सिंह ने मंगलवार को घोषित यूपीएसी परीक्षा परिणाम में सफल होकर गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है । उन्होंने देशभर में 804वां रैंक हासिल किया है ।

मयंक भूषण सिंह
sonbhadra
9:41 PM, April 22, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । विकास खंड नगवां के डोरियां निवासी मयंक भूषण सिंह ने मंगलवार को घोषित यूपीएसी परीक्षा परिणाम में सफल होकर गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है । उन्होंने देशभर में 804वां रैंक हासिल किया है । मयंक के पिता कृष्णकांत सिंह का देहांत क़रीब 25 वर्ष पूर्व हो गया था । माता कुसुमलता गृहणी है । मयंक भूषण ने अपनी शिक्षा 10+2बनारस C.H.S. से उत्तीर्ण किया है । उसके बाद आईआईटी रुड़की से 2018 में पास आउट होकर OYO में जॉब भी किया । उसके बाद दिल्ली में रहकर यूपीएसी की तैयारी करने लगे । उन्हें यह सफलता 6वें प्रयास में मिला । इसके पहले 2022 में इंटरव्यू दे चुके थे उसके बाद से घर पर ही आनलाइन तैयारी करने लगे और 2024 में आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त की । मयंक शुरू से ही होनहार विद्यार्थी होने के साथ साथ खेलकूद और सह अकादमिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे।मयंक अपने इस सफलता का श्रेय माता कुसुमलता , पिता एवं गुरूजनो को देते हैं। इस सफलता के बाद उन्होंने युवाओं से कहा कि कड़ी मेहनत लगन तथा निष्ठा से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। जिंदगी में कभी हार न मानते हुए निरंतर प्रयास करते रहें ।