Sonbhadra News : नकाबपोश चोरों ने सर्राफा सहित दो दुकान के चटकाए ताले, लाखों का आभूषण व नकदी किया पार, जाँच में जुटी पुलिस
हौसला बुलंद नकाबपोश चोरों ने बुधवार की देर रात राॅबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार कस्बे और मरकरी चट्टी स्थित दो दुकानों का ताला चटकाकर लाखों का माल पार कर दिया। चोरों ने पहले नई बाजार स्थित....

घटना की जाँच करती पुलिस.....
sonbhadra
1:24 AM, August 29, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । हौसला बुलंद नकाबपोश चोरों ने बुधवार की देर रात राॅबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार कस्बे और मरकरी चट्टी स्थित दो दुकानों का ताला चटकाकर लाखों का माल पार कर दिया। चोरों ने पहले नई बाजार स्थित सर्राफा दुकान का ताला चटका कर लगभग 10 किग्रा चाँदी और 200 ग्राम सोने के आभूषण पर हाँथ साफ किया है, वहीं इसके पश्चात मरकरी चट्टी स्थित फर्नीचर दुकान का ताला चटका हजारों की नकदी के साथ ही वहां लगे डीवीआर भी उखाड़ ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता और फॉरेंसिक दस्ते ने मौके पर पहुँच जांच-पड़ताल की और जरूरी साक्ष्य जुटाए। इस दौरान घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, पुलिस के अनुसार, चोरों की संख्या आठ से नौ बताई जा रही है।
रेकी के बाद दुकान में घुसे चोर -
मिली जानकरी के अनुसार, देवरी गांव निवासी अक्षय सेठ नई बाजार कस्बे में सर्राफा की दुकान चलाते हैं जबकि और उनके भाई दिलीप सेठ की मरकरी तालाब के सामने फर्नीचर की वर्कशॉप बनवाया है। देर रात रात एक बजे के करीब लगभग छह की संख्या में चोर नई बाजार पहुंचे। पहले दुकान और आस-पास की रेकी की। इसके बाद एक बजे के लगभग दुकान में घुसे चोरों ने इत्मीनान से शोकेस में रखे एक-एक जेवरात को इकट़्ठा किया। इसके बाद चोर पास स्थित पूर्व प्रधान नामवर मौर्या के घर पर पहुंचे। अहाते में खड़ी उनकी बाइक उड़ाई, फिर मरकरी चट्टी पहुंचे और वहाँ दरवाजे का ताला चटकाने के बाद काउंटर में रखा 26 हजार नकद लिया और शोरूम में रखे नए आलमारी को क्षतिग्रस्त कर दिया। जाते वक्त चोरों ने फर्नीचर दुकान में लगे डीवीआर को भी उखाड़कर ले गए। पीड़ित का दावा है कि लगभग 10 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के जेवरात और काउंटर में रखा 60 हजार रूपये लेकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कच्छा-बनियान पहने थे चोर -
चोर कच्छा व बनियान पहने हुए थे और मुंह बांधे हुए थे। साथ ही कमर में पेचकश व हाथ में गुलेल लिए थे। दुकान में घुसे चोरों ने आराम से एक-एक काउंटर को खोलकर बैग व सीसे के पीछे रखे गए रखे चांदी व सोने के जेवरात को उठा ले गए। करीब रात एक बजे के आसपास घुसे चोरों ने दो घंटे तक अंदर रहकर आराम से चोरी की। चोरी की एक-एक पल की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कैमरे में चोर मुंह बांधे हुए थे और कमर में पेचकश व हाथ में गुलाल लिए दिखाई दे रहे थे।
कारोबारी की बेटी ने दी चोरी की जानकारी -
घटना के वक्त दुकान के अंदर अक्षय सेठ के छोटे-छोटे तीन बच्चे भी नीचे ही सोए हुए थे। चोरी करने के दौरान एक बच्ची की नींद भी खुल गई, लेकिन वह डर के चलते नहीं उठी। जब चोरी करके चोर वापस चले गए तो उसने दुकान के पीछे घर में सो रहे परिजनों को रात में जानकारी दी। अक्षय ने अपने घर का सीसीटीवी फुटेज देखा तो सन्न रह गया।
जाँच में जुटी पुलिस -
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता और फाॅरेंसिक दस्ते ने मौके की गहनता से जाँच पड़ताल की साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। वहीं चोरों द्वारा पूर्व प्रधान की उड़ाई गई बाइक रेलवे स्टेशन रोड पर लावारिस अवस्था में खड़ी मिली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
जल्द होगा खुलासा -
सीओ सीटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि "सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच पड़ताल की जा रही है, कई टीमें जाँच में लगाई गई हैं। चोरों के आधा दर्जन से अधिक होने के सुबूत मिले हैं जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।"