Sonbhadra News : मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालांकि चिकित्सकों व लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हो गया.....

sonbhadra
1:42 AM, August 29, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालांकि चिकित्सकों व लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, डाला बाजार निवासी 50 वर्षीय लालती देवी को सांस में दिक्कत होने के चलते मेडिकल कालेज में 26 अगस्त को भर्ती कराया गया था। गुरुवार की सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के पति जितेन्द्र ने आरोप लगाया कि जांच रिपोर्ट देर से दी गई और आक्सीजन समय से नहीं दिया गया, जिसके चलते मेरी पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, हालांकि चिकित्सकों व लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हो गया।