Sonbhadra News : धारदार हथियार का भय दिखाकर नकाबपोश चोरों ने दिया घटना को अंजाम|
अमवार चौकी क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी में बीती रात दो नकाबपोश चोरों ने एनुलहक अंसारी के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया ।

sonbhadra
11:02 AM, September 17, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार (सोनभद्र) । चौकी क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी में बीती रात दो नकाबपोश चोरों ने एनुलहक अंसारी के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया । मकान मालिक एनुलहक ने बताया कि रात्रि लगभग दो बजे दो नकाबपोश काले कपड़े से पूरे चेहरे का ढक कर घर में घुस गये । उस समय घर में एक बहू व दो छोटे बच्चे सो रहे थे । घर में आवाज सुनकर कर नींद खुली तो कमरे का दरवाजा खोल बरामद में बहू आयी। मौके पर मौजूद अज्ञात नकाबपोश ने महिला के गरदन पर धारदार चाकू रख शांत रहने को कह कर, घर में रखे पैसे व जेवर मांगने लगे । महिला ने बताया कि चाकू के भय से घर में जो भी पैसा जेवर था बता दिये । चोरी कर घर से बाहर निकलने से पहले चोरों ने घर के बरामदे में खड़ी मोटरसाइकिल को भी आग लगा दिया । जिससे मोटरसाइकिल भी जलने लगा । चोरो के जाने के बाद महिला ने बगल के मकान में सो रहे अपने ससुर को हल्ला कर बुलाया । जिसके बाद मोटरसाइकिल में लगी आग को बुझाया गया । परिजनों ने घटना की सूचना 100 व अमवार चौकी को दिया । मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज हरिकेश राम आजाद ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल कर जानकारी लिया।