Sonbhadra news : घर के अंदर बड़ेर से लटकता मिला विवाहिता का शव
घर के अंदर बडेर से लटकता विवाहिता का शव मिला,

sonbhadra
4:06 PM, August 10, 2025
जय नाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गांव(पुरानी बस्ती)में शनिवार की देर शाम घर के अंदर बडेर से लटकता विवाहिता का शव मिला, पति एवं अन्य सदस्य उस दरम्यान दूसरे कमरे में मछली पका रहे थे कुछ देर बाद कमरे में जा कर देखा तो विवाहिता फंदे से लटक रही थी और निर्जीव देख शोर मचाया, सूचना पर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, असगर(26) पुत्र अजहर की शादी दो वर्ष पूर्व सुकृत की नगीना(22)के साथ हुई थी बीते माह नगीना अपने मायके गयी थी 10 दिन पूर्व असगर विदा कर ले आया था, शनिवार को अजहर बाजार से मछली ले कर आया और अपनी पत्नी को बंनाने के लिए दिया बहू नगीना अपने कमरे में चली गयी इधर परिवार के अन्य सदस्य मछली पकाने में लग गये, खाना बन जाने के बाद असगर की मां ने जा कर देखा तो बहु फंदे से लटक रही थी, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।