Sonbhadra News : सोनभद्र में फर्जी जाति व निवास का खेल है पुराना, कई विभागों में नियुक्त हैं मुन्नाभाई, पुलिस की जांच बढ़ी तो बढ़ सकती है मुसीबत
मध्यप्रदेश के बैसवार जाति के लोग जिस तरह से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आकर फर्जी जाति और निवास बनाकर कई विभागों में नौकरी कर रहे हैं ।

sonbhadra
11:07 AM, August 30, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । मध्यप्रदेश के बैसवार जाति के लोग जिस तरह से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आकर फर्जी जाति और निवास बनाकर कई विभागों में नौकरी कर रहे हैं । ऐसा नहीं कि विभागों के अधिकारी ऐसे फर्जी लोगों को नहीं ढूंढ सकते लेकिन सब अपनी नौकरी कर रहे हैं, कोई इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहता । चर्चाओं की माने तो फर्जी जाति और निवास बनाकर नौकरी कर रहे ऐसे लोग शिक्षा विभाग में ज्यादे हैं । अब सवाल यह उठता है कि ऐसे लोग अब तक विभाग के राडार पर क्यों नहीं चढ़े । सवाल यह नहीं कि कोई युवक बेरोजगार था और किसी प्रकार नौकरी पा गया बल्कि सवाल यह है कि गलत तरीका अख्तियार कर एक सही उम्मीदवार का हक मार कर नौकरी कर रहा है । पहले के सिस्टम को देखकर जब पुलिस भर्ती में युवक उस राह पर चलने का प्रयास किया तो सीधे सलाखों के पीछे पहुंच गए । यहां बड़ा सवाल तो यह है कि पुलिस भर्ती में फर्जी जाति और निवास बनाकर शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थी को पुलिस ने तत्काल पकड़ लिया लेकिन अन्य विभागों में नौकरी कर रहे फर्जी लोग इंटरव्यू और वैरिफिकेशन में क्यों पकड़ में नहीं आये।
फिलहाल पुलिस इस बड़ी सफलता के बाद यदि अपनी जांच आगे बढ़ाती है और कड़ाई से पूछताछ करती है तो ऐसे कई फर्जी मुन्नाभाई बाहर निकलकर आ सकते हैं ।