Sonbhadra News : संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत
रायपुर थाना क्षेत्र के डोरियां गांव में गुरुवार को दोपहर में एक विवाहिता की मौत हो गई ।घटना के बाद हड़कंप मच गया ।
sonbhadra
11:59 PM, March 6, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । रायपुर थाना क्षेत्र के डोरियां गांव में गुरुवार को दोपहर में एक विवाहिता की मौत हो गई ।घटना के बाद हड़कंप मच गया ।
जानकारी के अनुसार काजल पत्नी विधायक उम्र 25 वर्ष निवासी डोरियां जिसकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। गुरुवार को सुबह खाना बना रही थी और घर के सभी सदस्य अपने खेत में काम करने हुए गये थे। दोपहर में जब वें लोग घर आएं तो उक्त महिला खाना बनाकर चारपाई पर सोई हुई थी तो वे लोग खाना खाने के लिए जगाने लगे, कोई हरकत न होने पर देखें तो उसकी मौत हो चुकी थी । जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मौत की सूचना ससुराल वालों ने विवाहिता के मायके गाजीपुर में दिया । जहां मायके वालों ने तुरंत आने कि बात कही और आरोप लगाकर उसकी सुचना रायपुर थाने पर देते हुए अवगत कराया कि जब तक नहीं आ पाते हैं तब तक शव को ऐसे ही रखा जाय । वहीं रायपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सायं 7 बजे परिजन पहुंचे हैं तहरीर मिलने पर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है