Sonbhadra News : लुटेरा दूल्हा....नौकरीपेशा महिलाओं से शादी कर बनाता है ठगी का शिकार, जाँच में जुटी पुलिस
अब तक आपने लुटेरी दुल्हन के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन हम आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जो नौकरीपेशा महिलाओं क़ो शादी कराने वाली वेबसाइट की मदद से प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर...

sonbhadra
12:42 PM, March 22, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । अब तक आपने लुटेरी दुल्हन के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन हम आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जो नौकरीपेशा महिलाओं क़ो शादी कराने वाली वेबसाइट की मदद से प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर लाखों रुपये ऐंठ लेता है और फिर फरार हो जाता है और नए शिकार की तलाश में जुट जाता है। अब पुरे मामले में तीन शिक्षिकाओं ने शुक्रवार क़ो रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंच कर 'लुटेरे दूल्हे' के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है। कोतवाली पुलिस में FIR दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दिया है।
ये है पूरा मामला -
शुक्रवार को दो शिक्षिकाएं चुर्क क्षेत्र स्थित एक स्कूल पहुंचीं। दोनों ने बताया कि इस स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने उनसे शादी की है। इतना ही नहीं, आरोप लगाया कि उनका पति एक अन्य शिक्षिका से शादी कर साथ रहा रहा है। दोनों ने इसको लेकर हंगामा किया। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। शिक्षिकाएं एसपी कार्यालय पहुंचीं। इस मामले में आरोपी चुर्क चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति के खिलाफ एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद दोनों शिक्षिकाएं स्कूल की शादीशुदा शिक्षिका को भी लेकर कोतवाली पहुुंचीं।
शादी डॉट कॉम से बनाता था शिकार -
पीड़ित एक महिला ने बताया कि वह शिक्षिका है। जून 2014 में शादी डॉट कॉम के माध्यम से उसकी शादी सोनभद्र निवासी व्यक्ति से हुई थी। उससे उन्हें एक बेटा भी है। शादी के बाद वह जब ट्रांसफर कराकर सोनभद्र आने की बात करती तो पति किसी न किसी बहाने टाल देता है। इस बीच उन्हें पता चला कि आरोपी ने चुर्क क्षेत्र निवासी एक स्कूल की शिक्षिका से भी शादी की है और उसी के साथ रहता है।
7-8 महिलाओं क़ो बनाया है ठगी का शिकार -
कोतवाली पहुंची संतकबीरनगर निवासी एक अन्य शिक्षिका ने भी इसी आरोपी से शादी होने की बात कही। बताया कि उसने 40 लाख का लोन भी कराया है। तीनों महिलाओं का आरोप है कि आरोपी पति ने सात से आठ नौकरीपेशा महिलाओं को धोखे में रखकर शादी की है। इसमें देवरिया, संतकबीरनगर, गोरखपुर जिले की महिलाएं शामिल हैं। आरोपी ने उनसे पैसे भी लिए हैं। महिला अपने भाई और पिता के साथ पहुंची थी।
जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा आरोपी - एएसपी
पुरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि "संत कबीर नगर की महिला नें लिखित तहरीर दिया है की उसके साथ शादी करके 42 लाख का लोन ले लिया है। अब वह फरार है जो मेरे साथ नहीं रहता है वह कई महिलों के साथ सम्बन्ध है जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी की सभी पत्नियों से पूछताछ की जा रही है और बैंक से भी लेन-देन के दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। आरोपी युवक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"