Sonbhadra News : पोस्ट आफिस में तैनात बाबू पर लगा बड़ा आरोप, खाता धारकों के खाते से छेड़छाड़
पोस्ट आफिस में कार्यरत कर्मचारी ही जब भरोसे में सेंध लगाने में जुटे हो तो ऐसे में संस्था का क्या हाल होगा यह तो आसानी से समझा जा सकता है।

sonbhadra
11:05 PM, December 20, 2025
राकेश चौबे
- मिर्जापुर डाक अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग
मारकुंडी (सोनभद्र) । देश की सबसे पुरानी बचत संस्था पोस्ट आफिस का हाल वैसे ही खस्ता है। उस पर उसमें कार्यरत कर्मचारी ही जब भरोसे में सेंध लगाने में जुटे हो तो ऐसे में संस्था का क्या हाल होगा यह तो आसानी से समझा जा सकता है।
चोपन थाना क्षेत्र अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित गुरमा मारकुंडी पोस्ट आफिस में पिछले दिनों कई घटनाओं ने न सिर्फ भरोसे का कत्ल किया है बल्कि सरकार के बचत प्रणाली को भी बड़ा नुक्सान किया है।
दरअसल पोस्ट आफिस के कई जमाकर्ताओं ने शिकायत की है कि पोस्ट आफिस में कार्यरत सहायक बड़े बाबू द्वारा उनके खाते में हेराफेरी कर पैसा गोलमाल किया गया है। इस आरोप के बाद पूरे पोस्ट आफिस में हड़कम्प मचा हुआ है।
इस सम्बंध में खाताधारक रामविलास यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी मारकुंडी मीनाबाजार ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 26 नवम्बर को 50 हजार रुपए का बिड्राल फार्म भरा था और चार हजार रुपए नगद अपने बेटी रिया यादव के सुकन्या खाते में जमा करने के लिए सहायक बड़े बाबू अनुराग दुबे को दिया था। सहायक बड़े बाबू ने 28 नवम्बर को 50 हजार रुपए तो दे दिया लेकिन चार हजार रुपए सुकन्या खाते में जमा नहीं किया । उनके द्वारा कहा गया कि नेटवर्क काम नहीं कर रहा, वह बाद में जमा हो जायेगा, लेकिन आज तक पैसा खाते में जमा नहीं हुआ ।
इसी क्रम में व्यवसायी विजय पाल ने बताया कि 29 नवम्बर शनिवार को प्रार्थी ने पैसा निकालने के लिए 7 हजार रुपए का विड्रॉल फार्म भर कर दिया था। उसे भी नेटवर्क की समस्या बता कर वापस कर दिया गया कि आप का पैसा सोमवार को दे दिया जायेगा। लेकिन 29 नवम्बर को ही प्रार्थी के मोबाइल में 7 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आया । जिसके बाद वह काफी चिंतित हो गया। जब विजय पाल सोमवार को पैसा मागने ओबरा गया तो बड़े बाबू ने सीधे नकार दिया और धमकी देने लगा।
इसी क्रम में इण्डियन गैस ऐजेंसी के कर्मचारी विनोद सिंह ने अपने पिता के खाते में 10 हजार रुपए जमा करने के लिए सहायक बड़े बाबू अनुराग दुबे को दिया था लेकिन नेटवर्किंग समस्या बता कर अगले दिन पासबुक लेने को कहा लेकिन प्रार्थी का पैसा वापस नहीं दिया और न ही पासबुक दिया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि मांगने पर तरह - तरह की धमकी के साथ देख लेने की बात कही जा रही है। पीड़ित ने मिर्जापुर डाक अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दे कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।
उक्त सम्बंध में सेल फोन पर शरद श्रीवास्तव डाक बाबू से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि यहां के बड़े बाबू 10 दिनो के लिए अवकाश पर गये थे, उन्हीं की जगह 10 दिनो के लिए ओबरा पोस्ट आफिस में कार्यरत सहायक बड़े बाबू अनुराग दुबे गुरमा मारकुंडी पोस्ट आफिस में आये थे। उन्हीं के द्वारा यहां का माहौल खराब किया गया है।
ऐसे में जहां एक तरफ सरकार पोस्ट आफिस को फिर से गति देने के लिए प्रयास कर रही है वहीं पोस्ट आफिस में यदि इस तरह के व्यवहार व कृत्य होंगे तो निश्चित तौर पर पोस्ट आफिस की शाख पर ही नुक्सान होगा।



