Sonbhadra news : एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीण अंधेरे में रहने के लिए हुए विवश
ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से खराब होने से ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे जहां अधेरो में रहने के लिए विवश हो गये हैं।

sonbhadra
5:04 PM, November 9, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत पइका ग्राम सभा में लगा ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से खराब होने से ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे जहां अधेरो में रहने के लिए विवश हो गये हैं। वहीं स्कुली बच्चों की पढाई लिखाई भी प्रभावित हो गया है। जब कि ग्रामीणों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को लिखित मौखिक रुप से भी अवगत कराया जा चुका है इसके बावजूद भी आज तक कोई पहल नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
उक्त सम्बंध में विनय मिश्रा, राकेश, बेचन भारती, गुड्डू राम, सजीवन, रमेश इत्यादि लोगों ने बताया कि ऑन लाइन भी शिकायत करने के साथ सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सेल फोन से बात करने पर भी फोन नहीं उठाते हैं। जिससे विवश होकर ग्रामीणों ने सम्बंधित उच्चाधिकारियों से अविलंब नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग किया है।



