Sonbhadra News : मण्डलायुक्त विंध्याचल मण्डल ने किया थाना रॉबर्ट्सगंज का निरीक्षण
शुक्रवार को मण्डलायुक्त विंध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा जनपद सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

रावर्ट्सगंज थाने में पुलिस कर्मियों से बात करते मंडलायुक्त
sonbhadra
7:43 PM, March 28, 2025
शान्तनु कुमार
० थाना रॉबर्ट्सगंज की सलामी गार्द द्वारा मण्डलायुक्त महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
सोनभद्र । शुक्रवार को मण्डलायुक्त विंध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा जनपद सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम मंडलायुक्त को थाना रॉबर्ट्सगंज की नियुक्त सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी, सलामी गार्ड का अभिवादन स्वीकार किया गया तत्पश्चात सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर, बैरक, मेस इत्यादि को साफ व स्वच्छ रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित/शिकायतकर्ता की शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सुनकर उनके शिकायतों की शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये । इस मौके पर जिलाधिकारी बी0एन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारु द्विवेदी सहित थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।