Sonbhadra News : किशोरी को निर्वस्त्र कर जंगल ले जा रहे मनबढ़ो ने बचाने पहुंचे नाना को किया घायल, एसपी के आदेश पर FIR दर्ज
किशोरी की आबरू लूटने की कोशिश किए जाने का दो नामदज युवकों पर आरोप लगाया, महिला के मुताबिक किशोरी के रोने चिल्लाने पर बचाने पहुंचे नाना को आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया ।

sonbhadra
5:55 PM, July 5, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय चौकी क्षेत्र के एक टोले की अनुसूचित जनजाति की एक महिला ने अपनी किशोरी बेटी को निर्वस्त्र कर जंगल की तरफ ले जाकर आबरू लूटने की कोशिश किए जाने का दो नामदज युवकों पर आरोप लगाया, महिला के मुताबिक किशोरी के रोने चिल्लाने पर बचाने पहुंचे नाना को आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया । महिला ने एसपी से गुहार लगा कर कार्यवाही की मांग किया गया । जिसके बाद एसपी के आदेश पर चोपन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
पीड़िता में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दे कर अवगत कराया की प्रार्थिनी विधवा गरीब महिला है। प्रार्थिनी अपने पांच बच्चों के जीविकोपार्जन हेतु मजदूरी करने वाराणसी शहर चली गयी थी। सभी बच्चे अपने बूढे नाना के साथ घर पर रहते है ।।घटना दिनाक 26.06.2025 समय करीब 10 बजे रात्रि की है। विकास पुत्र रामकिशुन, सुखराज पुत्र लंगर निवासीगण कोटा टोला चुनियरा प्रार्थिनी के घर आये और उसके नाबालिग बेटी उम्र लगभग 11 वर्ष के साथ अश्लील छेड़छाड़ करते हुए निर्वस्त्र कर दिये तथा बलात्कार करने हेतु घर से बाहर जंगल के तरफ ले जाने लगे। जब प्रार्थिनी की नाबालिग बेटी रोने-चिल्लाने लगी तो बेटी के नाना रामबरन जग गये और अपनी टार्च जलाए तो देखा कि बच्ची को दोनों अभियुक्तगण पकडकर जबरजस्ती जंगल की तरफ ले जा रहे थे। बच्ची को बचाने के इरादे से बच्ची के नाना द्वारा बच्ची को पकड़ लिए और अभियुक्तगण से बोले कि तुम लोग हमारे बच्ची को छोड़ दो और चले जाओं इतना सुनते ही विपक्षीगण आग बबूला हो गये और बच्ची के नाना के ऊपर जानलेवा हमला कर दिये जिससे बच्ची के नाना का हाथ लाठी डण्डे से मारकर तोड़ दिये तथा सर पर भी लाठी से प्रहार कर सर को फोड़ दिये जिससे बच्ची के नाना वहीं जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। शोर-गुल सुनकर पास-पड़ोस के लोगों को आता देख सभी विपक्षीगण/अभियुक्तगण गाली गलौज देते हुए भाग गये तथा गाँव घर के मदद से बच्ची के नाना को सरकारी हास्पिटल चोपन एम्बुलेन्स की मदद से लाया गया जिसे गम्भीर स्थिति को देखते हुए सरकारी अस्पताल लोढी रेफर कर दिया गया जहां उनका दवा इलाज चल रहा है।
पीड़ित महिला ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई जिस पर पुलिस अधीक्षक ने चोपन पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया ।
चौकी प्रभारी डाला आशीष पटेल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।