Sonbhadra News : पोखरिया में 'मलेरिया विस्फोट', एक सप्ताह में मिले छः दर्जन से अधिक मरीज
सूबे के सर्वाधिक मलेरिया प्रभावित जनपदों में से एक जनपद सोनभद्र में एक बार फिर 'मलेरिया विस्फोट' हुआ है, जिससे दर्जनों ग्रामीणों ने खाट पकड़ लिया है। सुचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें....

sonbhadra
8:26 PM, October 15, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सूबे के सर्वाधिक मलेरिया प्रभावित जनपदों में से एक जनपद सोनभद्र में एक बार फिर 'मलेरिया विस्फोट' हुआ है, जिससे दर्जनों ग्रामीणों ने खाट पकड़ लिया है। सुचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें गाँव में कैम्प कर मरीजों का उपचार कर रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव में कर रही कैम्प -
मिली जानकारी के अनुसार, कोन ब्लाक के पोखरिया ग्राम पंचायत के बसुहारी गांव में मलेरिया के छः दर्जन से अधिक रोगी मिलने से हड़कंप मच गया। लगभग प्रत्येक घर से एक या दो लोग मलेरिया से पीड़ित हैं। सीएचओ ने बुखार फैलने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी।सीएमओ के निर्देश पर चिकित्सकों, मलेरिया विभाग के कर्मचारियों, एलटी और फार्मासिस्ट की तीन टीमें गाँव में पहुँच कर को गाँव में कैम्प करने का निर्देश दिया। इस दौरान टीम ने सात दिनों में बुखार पीड़ित 248 लोगों की जांच की, इसमें से 72 से अधिक लोग मलेरिया पाजिटिव मिले, जिनका कैंप लगाकर गांव में ही उपचार चल रहा है।
प्रत्येक घर में एक या दो मरीज -
झारखंड की सीमा से सटे जनपद के कोन ब्लाक के बसुहारी गांव में मलेरिया से पीड़ित लोगों ने खाट पकड़ ली है। प्रत्येक घर का कोई न कोई सदस्य मलेरिया बुखार से पीड़ित है। गांव में उपचार के लिए गए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुुखार का लक्षण मलेरिया जैसा देखा तो इसकी जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। इस पर आठ अक्टूबर से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर मरीजों की जांच और उपचार शुरू कर दिया।
क्या बोले सीएमओ -
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "आठ अक्टूबर से अब तक 250 से अधिक मरीजों की जाँच की जा चुकी है, जिसमें 72 से अधिक मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जिनका उपचार गाँव में ही कैम्प लगाकर किया जा रहा है। अब तक 170 घरों में आईआरएस का छिड़काव, पानी ठहरने वाले स्थानों पर एंटी लार्वा का छिड़काव और मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है।"