Sonbhadra News : ओबरा खनन हादसे की मजिस्ट्रियटल जांच के आदेश, जिलाधिकारी ने की संस्तुति
खनन हादसे की मजिस्ट्रियटल जॉच हेतु रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), को जॉच हेतु मजिस्ट्रेट नामित किया जाता है । जो सुस्पष्ट साक्ष्य आधारित जॉच आख्या विलम्बतम् एक पक्ष में उपलब्ध करायेंगे।

sonbhadra
7:30 PM, November 20, 2025
० बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र में मे० कृष्णा माइनिंग वर्क्स के खदान की घटना
० घटना की मजिस्ट्रियटल जॉच हेतु रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नामित
सोनभद्र । जिला मजिस्ट्रेट बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया गया है कि ओबरा क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र में स्थित मे० कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में गत 15 नवम्बर 2025 को समय लगभग 03ः30 बजे से 04ः30 बजे के मध्य खदान/पहाड़ का हिस्सा भसक जाने से मौके पर उसके नीचे मजदूरों के दबने की दुःखद घटना घटित हुई है। उक्त घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन तथा एन०डी०आर०एफ, एस०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य किया गया । उक्त घटना मौजा-बिल्ली मारकुण्डी स्थित 10 वर्षीय खनन पट्टा मे० कृष्णा माइनिंग वर्क्स के पार्टनर मधुसूदन सिंह व दिलीप केशरी के खनन क्षेत्र आराजी संख्या-4823, 4821, 4814, 4847, 4848, 4849, 4850, 4851, 4860 मि0 4771, 4772, 4780, 4782, 4784, 4885, 4815मि0, 4816 मि०, 4817 मि0, 4818मि० कुल रकबा 8.79 एकड़ में घटित हुई है। उक्त के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी, ओबरा सोनभद्र द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त घटना मजिस्ट्रियल जॉच कराये जाने की आवश्यकता है, उक्त घटना की मजिस्ट्रियटल जॉच हेतु रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), सोनभद्र को जॉच हेतु मजिस्ट्रेट नामित किया जाता है जो उक्त घटना के कारणों की तथ्यगत मजिस्ट्रियल जॉच पूर्ण करते हुए अपनी सुस्पष्ट साक्ष्य आधारित जॉच आख्या विलम्बतम् एक पक्ष में उपलब्ध करायेंगे।



