Sonbhadra News : अवैध तरीके से संचालित मदरसे की आड़ में हो रही थी लाखों की वसूली
मेन मार्केट जामा मस्जिद के पीछे भवन में अवैध रूप से संचालित मदरसा और मदरसे की आड़ में अवैध धन वसूली की शिकायत की जाँच के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी क़ो पत्र लिख.....

मदरसे में बैठकर पढ़ाई करते छात्रों की फाइल फोटो...
sonbhadra
11:19 PM, May 2, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• मदरसे की आड़ में आवाज वसूली रोकने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने सीओ को लिखा पत्र
• बगैर पंजीकरण अवैध तरीके से संचालित होता मिला मदरसा दारूल उलूम
सोनभद्र । मेन मार्केट जामा मस्जिद के पीछे भवन में अवैध रूप से संचालित मदरसा और मदरसे की आड़ में अवैध धन वसूली की शिकायत की जाँच के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी क़ो पत्र लिख कार्यवाही का अनुरोध किया है।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत कस्बा रॉबर्ट्सगंज निवासी अल्ताफ अहमद क़ादरी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत किया था। शिकायतकर्ता अल्ताफ कादरी ने बताया था कि अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मुश्ताक अहमद व सेकेट्री सिराजुद्दीन खान द्वारा मेन मार्केट जामा मस्जिद के पीछे भवन में अवैध रूप से मदरसा संचालित किया जाता है। यहीं नही मदरसे की आड़ में विगत पांच वर्षों से मदरसे में शिक्षार्थी अनाथ बच्चों के रहने व भोजन इत्यादि की व्यवस्था के नाम पर रशीद काटकर लाखों की अवैध वसूली की जाती है।
शिकायती पत्र के साथ ही शिकायतकर्ता ने कुछ साक्ष्य भी प्रस्तुत किया था, जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने पूरेे मामले की जांच कराई। जांचोपरांत पाया कि प्रथम दृष्टया मदरसा दारूल उलूम नाम के मदरसे को किसी सक्षम स्तर पर मान्यता प्राप्त नहीं है तथा जांच में यह भी कहा कि अंजुमन इस्लामिया कमेटी संबंधित चिट फंड सोसाइटी वाराणसी में एक विवादित समिति है, जिसका वर्ष 2004 से विवाद चल रहा है एवं वर्तमान में कोई वैध प्रबंध समिति समिति इस सोसाइटी की नहीं है। ऐसी स्थिति में वर्ष 2025 एवं पूर्व वर्षों में कैलेंडर छपवाना मदरसा एवं समिति का नाम लिखना एवं मुस्ताक अहमद को समिति का प्रेसिडेंट, नूर अहमद को कोषाध्यक्ष एवं सिराजुद्दीन खान को सचिव प्रदर्शित करना नियम संगत नहीं है।
संबंधित प्रकरण पर सख्त रुख अपनाते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि जांच के दोरेनियम मदरसा बगैर पंजीकरण के संचालित होता पाया गया। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक एवं विधिक कार्रवाई हेतु अनुरोध किया गया है।