Sonbhadra News : रेलवे रामलीला समिति चोपन का लक्की ड्रा सम्पन्न
कार्यक्रम में नियमानुसार सभी कूपनों को एक बड़े ड्रम में रखा गया तथा छोटे-छोटे बच्चों के माध्यम से पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए ड्रॉ निकाला गया।

sonbhadra
8:15 PM, December 2, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । रेलवे रामलीला समिति चोपन द्वारा आयोजित लक्की ड्रा कार्यक्रम, जो पूर्व निर्धारित तिथि 31 अक्टूबर को आयोजित होना था, किसी कारणवश स्थगित कर दिया गया था। समिति ने नए निर्धारण के अनुसार 1 दिसंबर को ड्रॉ कार्यक्रम सम्पन्न कराया।कार्यक्रम में नियमानुसार सभी कूपनों को एक बड़े ड्रम में रखा गया तथा छोटे-छोटे बच्चों के माध्यम से पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए ड्रॉ निकाला गया। समिति के सदस्यों द्वारा मौके पर मौजूद विजेताओं को वहीं पुरस्कार वितरित किए गए, जबकि अनुपस्थित लोगों के पुरस्कार समिति द्वारा सुरक्षित रखे गए हैं। रामलीला समिति ने बताया कि जो विजेता स्थल पर उपस्थित नहीं हो पाए, वे एक सप्ताह के भीतर अपना कूपन नंबर मिलान कर समिति अध्यक्ष से पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। इस लकी ड्रॉ में कुल 101 सांत्वना पुरस्कार तथा 9 मुख्य पुरस्कार रखे गए थे। मुख्य पुरस्कारों में प्रथम पुरस्कार फ्रिज अवकाश नगर निवासी नितिन सिन्हा को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार यूनाइटेड स्टोन, मैनेजर शर्मा, धर्मेन्द्र जायसवाल, सद्दाम कुरैशी, अजीत पांडा, गर्ग ऑटोमोबाइल, संतोष वर्मा और अग्रवाल प्रिंटिंग प्रेस आदि प्रतिभागियों के कूपन भी विजेता के रूप में चयनित हुए।समिति के अध्यक्ष राजन जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रामलीला समिति सदैव जन-सहभागिता और पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रतिनिधि सुनील सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय केशरी, मनोज चौबे, डॉ. सतेंद्र आर्य, बद्री सिंह, संदीप अग्रवाल, सतनाम सिंह, राजू चौरसिया, सत्यदेव पाठक, विकास चौबे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



