Sonbhadra news : शतचंडी महायज्ञ में रामकथा सुन भाव विभोर हुए भक्त
रामकथा वाचक पडीत दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी के द्वारा मधुर वाणी से संगीतमय रामकथा सुन भक्तिगण भावभिभोर हो गये।

sonbhadra
8:14 PM, March 4, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी । विकास खंड नगवा के खेल मैदान वैनी में हो रहे शतचंडी महायज्ञ दुसरे दिन रामकथा वाचक पडीत दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी के द्वारा मधुर वाणी से संगीतमय रामकथा सुन भक्तिगण भावभिभोर हो गये।
महाराज जी ने बताया कि इस संसार में इंसान अपनी यश किर्ति धन दौलत बनाने के लिए दिन रात मेहनत करता है अच्छी बात है करें लेकिन इसके तहत इंसान को इन्सानियत के तहत एक दूसरे की मदद करनी वहीं भगवान राम के जन्म के बारे में बताएं कि किस प्रकार रावण आदि राक्षसों के अत्याचार से पृथ्वी पर हाहाकार मच गया फिर सब देवता ब्रह्मा शंकर आदि मिलकर भगवान विष्णु कि प्राथना किए तो भगवान विष्णु ने सब देवता को बताया कि अवध में राजा दशरथ के पुत्र के रूप में जन्म लुंगा वहां पर लिला कर सभी राक्षसों का वध करूंगा इसके बाद सब देवता जय जय कार करके अपने अपने लोक चलें गये वहीं अयोध्या में राम के जन्म पर चारों तरफ बधाई बजने लगी सोहर आदि गीत गाया जाने लगा कथा में भगवान शिव, हनुमान, सरस्वती की आरती की गई।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, सर्वजीत सिंह, संतोष शुक्ला, अनील सिंह, संतोष सिंह, संजय सिंह, मनोज जायसवाल, परमानंद पटेल, धीरेन्द्र पटेल, मुरारी सिंह, देवी सिंह, कृष्णराम दूबे सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कथा में मौजूद रहे।